फारबिसगंज से कसबा के लिए निकला मक्का लदा ट्रक गायब

- ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दी घटना की जानकारी।

- फारबिसगंज के कामधेनु उद्योग लिमिटेड से 19 दिसंबर को निकला था ट्रक।
संवाद सूत्र, फारबिसगंज(अररिया):
फारबिसगंज के कामधेनु उद्योग लिमिटेड से कसबा के लिए निकला मक्का लदा ट्रक गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पूर्णिया प्रभात कॉलोनी निवासी अपना रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी के राणा प्रताप सिंह पिता स्व. विष्णुदेव सिंह के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए घटना की जानकारी दी गई है। मामले में राणा प्रताप ने बताया कि ट्रक संख्या बीआर 11 एस 7605 में 34 हजार 140 किलो मक्का लोड करके विगत 16 दिसंबर को ट्रक कसबा के अभिषेक ट्रेडर्स से फारबिसगंज के कामधेनू उधोग लिमिटेड के लिए निकला था। ट्रक फारबिसगंज पहुंचा जहां कामधेनू उद्योग ने 18 टन 515 किलो मक्का खराब गुणवत्ता बताते हुए लौटा दिया। जिसके बाद ट्रक 19 दिसंबर को मक्का लेकर कसबा के लिए रवाना हुई। लेकिन ट्रक कसबा अभिषेक ट्रेडर्स नहीं पहुंचा। इस दौरान 28 दिसंबर तक ट्रक मालिक एवं चालक फूल कुमार महतो से मोबाइल पर बात होती रही। उसने बताया कि ट्रक में खराबी आ गई है जिस कारण माल नहीं पहुंचा है। 28 दिसंबर के बाद उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी ट्रक और मक्का का पता चल पाया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रोपराइटर ने बताया कि इस दौरान ट्रक मालिक के घर जाकर भी उसने पता किया जहां उसके भाई से भी ट्रक खराब होने की ही जानकारी मिली है। बताया कि ट्रक में लदा मक्का का मूल्य लगभग 3 लाख 10 हजार है। वहीं मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि जांच की जा रही है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार