स्पीड पोस्ट से पत्र व लक्की ड्रा का टिकट भेजकर ठगी

औरंगाबाद। पैसा ठगी करने वाले गिरोह नित नये हथकंडे अपना रहे हैं। एटीएम एवं नेट बैंकिग के जरिए फर्जीवाड़ा कर दूसरे के अकाउंट से पैसा गायब करने, फेसबुक मैसेंजर हैक कर बीमारी के नाम पर अकाउंट में पैसा डलवाने सहित के विभिन्न मामले सामने आते रहे हैं। जब इस तरह की ठगी से सतर्कता बरती गयी तब नया हथकंडा सामने आ रहा है। ठग गिरोह अब डाक विभाग के जरिए पत्र व स्क्रैच कार्ड भेज कर लोगों को अपने जाल में फांसने की कोशिश शुरू कर दी है। कुटुंबा थाना के मटपा निवासी अनूप कुमार सिन्हा को एक पत्र भेजा गया है जिसमें ठगी के नये रूप सामने आया है। उन्होंने मामले की लिखित सूचना कुटुंबा थाना को दे कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। अनूप सिन्हा ने कहा है कि बुधवार को पोस्ट ऑफिस द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ। लिफाफे के अंदर पश्चिम बंगाल के आयुर्वेदिक शोध संस्थान का एक पत्र के साथ स्क्रैच कार्ड लगा हुआ था। पत्र में बताया गया है कि सोल संस्थान के 25 वर्ष पूरा होने पर लक्की ड्रा कराया जा रहा है। बताया गया है कि आपका नंबर चयनित किया गया है। स्क्रैच कार्ड पर अंकित सामान गिफ्ट के रूप में देने की बात भी पत्र में उल्लेख किया गया। जब उन्होंने कार्ड को स्क्रैच किया तो उन्हें स्कॉर्पियो निकला। इससे संबंधित सूचना उन्होंने कंपनी द्वारा दिए गए नंबर पर दिया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उस नंबर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक अकाउंट नंबर भेजा गया। जो राकेश रंजन मंडल के नाम का है। भेजे गए अकाउंट में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उनसे 10 हजार रुपए की मांग की गई। जब उन्होंने यह बताया कि आप गाड़ी भेज दें। हम यहां रजिस्ट्रेशन करा लेंगे तो संस्था के नाम पर गिरोह से जुड़े व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। ऐसा होते देख समझ गए कि वे ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने इसकी सूचना कुटुंबा थाने को दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि आवेदन के बाद वे इसकी जांच कर रहे हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार