प्लस टू कलावती कन्या उच्च विद्यालय का डीपीओ स्थापना ने किया निरीक्षण

संसू, रानीगंज(अररिया): रानीगंज के प्लस टू कलावती कन्या उच्च विद्यालय का गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवनंदन तांती ने निरीक्षण किया। ससमय पर विद्यालय पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया गया। लॉक डाउन के बाद काफी लंबे समय के

बाद विद्यालय खुलने के बाद पहली बार अधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने प्लस टू कलावती कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति पंजी देखा तथा पिछले वर्ष कितने छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गई इसकी जानकारी एचएम से लिया। इस दौरान छात्रों की उपस्थिति कम थी। इसके बाद डीपीओ ने विद्यालय के स्मार्ट क्लास, लैब रूम, तथा जर्जर भवन व अन्य कक्ष का घूम घूम कर जायजा लिया। कोरोना को लेकर सभी बच्चों को मास्क के साथ विद्यालय आने का निर्देश दिया। इसके साथ

ही विद्यालय के द्वारा कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानी का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवनंदन तांती ने बताया की विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी। विद्यालय में कमरे कम हैं जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतें होती है। ज्यादा बच्चे
होने पर स्मार्ट क्लास में बच्चों को पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही डीपीओ ने कहा कि बालिका उच्च विद्यालय होने के कारण विद्यालय में चारदीवारी का होना बेहद जरूरी है। विद्यालय में चारदीवारी नहीं रहने से लड़कियों खेलने कुदने में दिक्कत होती है तथा विद्यालय का पुराना भवन जर्जर होने के कारण किसी भी समय अनहोनी हो सकती है। निरीक्षण के दौरान कलावती कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, शिक्षक दयाशंकर सिंह, अंजनी कुमार, अतिथि शिक्षक मिस्टर रॉकी सहित सभी शिक्षक व शिक्षकाएं मौजूद थी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार