शादी के लिए युवक का अपहरण मामले में लड़की के मौसेरे भाई को जेल

लखीसराय । बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र शिवम कुमार का शादी के लिए अपहरण किए जाने के मामले का मुख्य आरोपित एवं लड़की का मौसेरा भाई स्थानीय मुन्ना सिंह के पुत्र जयशंकर कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं अपहृत शिवम कुमार को 164 का बयान दर्ज कराने के लिए लखीसराय न्यायालय में प्रस्तुत किया। जानकारी हो कि शिवम कुमार गुरुवार की सुबह दौड़ने के लिए गंगासराय बहियार स्थित आलम पोखर के समीप अपने दोस्तों के साथ गया था। वहां से उसका अपहरण कर पहाड़पुर निवासी मंगल सिंह की पुत्री से सिकंदरा के समीप महादेव सिमरिया शिव मंदिर में जबरन शादी करा दी गई। मंगल सिंह की पुत्री गंगासराय स्थित अपने मौसा मुन्ना सिंह के घर यहां बराबर आकर रहती थी। मुन्ना सिंह एवं मनोज कुमार सिंह का घर एक ही मुहल्ले में आस-पास है। शिवम का उस लड़की से पहले से प्रेम प्रसंग था। दोनों बराबर एक दूसरे से मोबाइल पर घंटों बातचीत किया करता था। इसकी कई ऑडियो भी वायरल हो रही है। शिवम कुमार की आर्मी में 14 जनवरी को ज्वाइनिग थी। नौकरी के बाद ट्रेनिग के दौरान वह करीब 9 माह तक घर नहीं आ सकता था। साथ ही उक्त लड़की से शादी के लिए आनाकानी भी कर सकता था। इस कारण लड़की पक्ष वालों ने शिवम एवं लड़की की पकड़अउआ विवाह कर दिया। इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि जयशंकर कुमार को जेल भेज दिया गया है। शिवम कुमार का 164 का बयान दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार