नाजिर कक्ष का तोड़ा गया ताला, अभिलेखों की बनाई गई सूची

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल): विवादों से घिरे नगर पंचायत कार्यालय निर्मली में शुक्रवार को अफरा-तफरी का माहौल उस वक्त देखा गया जब प्रधान सहायक सह नाजिर के कक्ष का ताला तोड़ा गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी मुकेश कुमार के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया। कक्ष का ताला तोड़ने के बाद अंदर रखी आलमीरा का भी ताला तोड़ा गया। अभिलेखों की सूची प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष बनाई गई।

-------------------------------------
क्या है मामला
नगर पंचायत में कार्यरत प्रधान सहायक सह नाजिर संजय पासवान को निलंबित किया गया है। कितु निलंबित नाजिर निलंबन के पूर्व से ही कार्यालय नहीं आ रहे हैं। कार्यालय का कार्य बाधित रहने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे के समक्ष याचिका दायर कर प्रधान सहायक सह नाजिर के कमरे का ताला तोड़ने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की थी। इसी आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस बल के साथ अंचलाधिकारी निर्मली को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया था। निलंबित प्रधान सहायक की माने तो प्रधान सहायक विगत 18 नवंबर 2020 से छुट्टी पर हैं। छुट्टी से संबंधित आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किए जाने पर कार्यालय के मेल पर छुट्टी आवेदन भेज दिया गया है। फिलहाल प्रधान सहायक का दरभंगा में गोल ब्लाडर का ऑपरेशन हुआ है और वह दरभंगा के नर्सिंग होम में है। प्रधान सहायक को नगर पंचायत कार्यालय द्वारा निलंबित किए जाने की कोई लिखित सूचना नहीं प्राप्त है। हालांकि शुक्रवार को ही 17 दिसंबर 2020 की डेट का निलंबन से संबंधित पत्र रजिस्टर्ड डाक से प्राप्त हुआ है। इधर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रधान सहायक का छुट्टी से संबंधित कोई आवेदन प्राप्त नहीं है। मेल पर छुट्टी से संबंधित आवेदन दिए जाने की बात सामने आ रही है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार