इंटर की दो एवं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से होगी

औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा दो फरवरी एवं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी में लग गई है। इस बार कोरोना महामारी को लेकर परीक्षा केंद्रों में वृद्धि हुई है। औरंगाबाद एवं दाउदनगर के कुल 46 केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के लिए केंद्र पर सुविधाएं विकसित करने का आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा कदाचार मुक्त पूर्ण कराए जाने हेतु प्रशासकीय एवं केंद्राधीक्षक अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं। इंटर में 22890 छात्र व 23036 छात्राएं देंगी परीक्षा औरंगाबाद एवं दाउदनगर के कुल 45 केंद्रों पर 22890 छात्र व 23036 छात्राएं परीक्षा देंगी। औरंगाबाद में छात्रों के लिए कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं जिस पर 7287 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं छात्राओं के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन 16 परीक्षा केंद्रों पर 14525 छात्राएं शामिल होंगी। दाउदनगर में छात्रों के लिए छात्रों के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं जिस पर कुल 15603 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं छात्राओं के लिए 9 केंद्र बनाएं गए हैं। इन नौ केंद्रों पर कुल 8511 छात्राएं परीक्षा देंगी। इंटर की परीक्षा के साइंस में 20105, आ‌र्ट्स में 24814, कॉमर्स में 989 एवं व्यवसायिक में 18 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दो पालियों में होगी मैट्रिक की परीक्षा

डीएम व आइसीडीएस ऑफिस आमने-सामने पर 15 दिन बाद भी नहीं पहुंचता आदेश यह भी पढ़ें
दो पालियों में होगी मैट्रिक की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में होगी। औरंगाबाद एवं दाउदनगर केंद्र पर पहली पाली में 29734 एवं द्वितीय पाली में 29675 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। औरंगाबाद में छात्रों के लिए कुल छह केंद्र बनाए गए हैं जिस पर 4481 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे वहीं दाउदनगर में छात्रों के लिए 17 केंद्र बना है। इन 17 केंद्रों पर 10015 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। औरंगाबाद में दूसरी पाली में 4429 छात्र एवं दाउदनगर में 9977 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। छात्राओं के लिए औरंगाबाद में 15 एवं दाउदनगर में आठ परीक्षा केंद्र बनाया गया है। औरंगाबाद के पहली पाली में 10333 एवं दूसरी पाली में 10349 छात्राएं परीक्षा देंगी। दाउदनगर में पहली पाली में 4905 एवं द्वितीय पाली में 4920 छात्राएं परीक्षा देंगी। मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सेंटर बनाए गए हैं। कोरोना के इस महामारी में बेहतर तरीके से परीक्षा का संचालन करना है। सरकार कीगाइडलाइन के अनुसार परीक्षा कराया जाएगा।
विद्यासागर, डीईओ, औरंगाबाद
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार