बिजली चोरी मामले में आधा दर्जन पर केस दर्ज



जागरण संवाददाता, अररिया। बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने भरगामा व ताराबाड़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान आधा दर्जन लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। सभी आरोपियों के विरुद्ध भरगामा व ताराबाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
विधुत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को भरगामा थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान मनुल्लाहपट्टी रामपुरआदि निवासी शुत्रुघन चौपाल अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़ाया। उसके यहां पूर्व से विभाग का रुपया बकाया है। कुल 20 हजार तीन सौ पचीस रुपये का नुकसान विभाग को पहुंचा है। इसी प्रकार इसी गांव के शंभू शर्मा पर बिजली चोरी के मामले में 32 हजार 945 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं देवनारायण भी बिजली चोरी करते धराया। पहले का बकाया सहित 11 हजार एक सौ 36 रुपये की वसूली के लिए केस दर्ज किया गया। जबकि खोंजरी गांव निवासी मो. जब्बार के विरुद्ध अवैध रूप से बिजली जलाने व लंबित राशि सहित 13 हजार सात सौ 23 रुपये वसूली की कार्रवाई की गई है।दूसरी तरफ कनीय अभियंता अमलेश ने बताया कि बौची गांव के गुरुदेव पासवान और राजा पासवान अनाधिकृत रूप से बिजली उपयोग कर रहे थे। इन दोनों पर भी ताराबाड़ी थाना में केस दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में कृष्ण कुमार राजस्व पदाधिकारी विधुत आपूर्ति अररिया प्रमंडल, कनीय अभियंता निशांत कुमार, मानव बल राजेश शर्मा आदि शामिल थे।वहीं

संसू,कुर्साकांटा (अररिया) के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में अवैध तरीके से विद्युत चोरी को लेकर कनीय अभियंता विद्युत पीएसएस कुर्साकांटा अभिषेक कुमार द्वारा दो के विरुद्ध कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 09/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्रखंड क्षेत्र में अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वालों पर बिजली विभाग की पैनी निगाह बनी है। मिली जानकारी अनुसार बिहार स्टेट पॉवर होल्डिग कंपनी लिमिटेड के आदेशानुसार अवैध तरीके से विद्युत चोरी को लेकर छापेमारी दल का गठन किया गया है । छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता बोची अमलेश कुमार, कनीय विद्युत अभियंता अररिया ग्रामीण संतोष कुमार व मानव बल में विद्याकांत मिश्र द्वारा छापेमारी के दौरान कपरफोड़ा के वार्ड संख्या 8 स्थित निजी दुकान में मो मुमताज आलम पिता मो बसीर आलम द्वारा एबी केबल में टोका फंसाकर दुकान में विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहा था । उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदार द्वारा विद्युत भार 1.68केडब्ल्यू के विरुद्ध एक लाख 37 हजार 575 रुपये का दंड के साथ तो वहीं गौरव कुमार वर्मा पिता हरिदेव लाल दास द्वारा दुकान में टोका फंसाकर विद्युत भार 2.32 केडब्ल्यू की चोरी की गयी जिससे विद्युत विभाग को एक लाख 90 हजार 988 रुपये का नुकसान हुआ । उन्होंने बताया कि छापेमारी दल द्वारा अवैध तरीके से बिजली चोरी को लेकर छापेमारी लगातार जारी रहेगी ।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार