आज से शुरू होगी मौलवी व फोकानिया परीक्षा, 11878 परीक्षार्थी होंगे शामिल

फोकानिया में 8149 व मौलवी परीक्षा में 3749 परीक्षार्थी होंगे शामिल

- जिले में 27 केंद्रों पर होगी मौलवी व फौकानिया परीक्षा
- केंद्रों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम
जागरण संवाददाता, अररिया :मौलवी व फोकानियां परीक्षा सोमवर से होगी। परीक्षा के लिए 27 परीक्ष केंद्र बनाए गए हैं। फोकानिया व मौलवी परीक्षा में 11878 परीक्षार्थी शमिल होंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच परीक्षा का आयोजन होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्त की गई है। सभी केंद्रों पर वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। जिन परीक्षा केंद्रों पर पहले से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वहां कैमरा चालू रहेगा। सभी केंद्रों पर उड़न दस्ता टीम द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा। दो अलग अलग उड़न दस्ता टीम केंद्रों पर नजर बनाए रखेंगे। पहले उड़न दस्ता टीम का नेतृत्व अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजू कुमार और दूसरी टीम का अपर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज रणजीत कुमार करेंगे।

अररिया में 16 और फारबिसगंज में 11 परीक्षा केंद्र:
डीईओ राज कुमार ने बताया कि फौकानिया परीक्षा के लिए अररिया में 11 और फारबिसगंज में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि मौलवी परीक्षा के लिए अररिया में पांच व फारबिसगंज में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर फौकानिया व मौलवी परीक्षा का आयोजन होगा। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जाएगी।
फोकानिया में 8149 और मौलवी में 3729 आवंटित:
फोकानिया व मौलवी परीक्षा में छात्रों की तुलना में महिला परीक्षाथ्रियों की संख्या अधिक है। फौकानिया में 8149 परीक्षार्थी आवंटित है। इसमें महिला परीक्षार्थी 5082 और पुरुष परीक्षार्थी की संख्या 3067 है। वहीं मौलवी परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 3729 है। जिसमें पुरुष परीक्षार्थी 1361 और महिला परीक्षार्थी 2368 है।
अररिया में इन केंद्रों पर होगी फोकानिया की परीक्षा :
फोकानियां परीक्षा संचालन के लिए अररिया अनुमंडल में मदरसा इस्लामिया यतीम खाना, आदर्श मध्य विद्यालय ककुड़वा, महिल कॉलेज अररिया, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल रजोखर अररिया, एमएलडीपीके यादव इंटर कॉलेज अररिया, राजकीयकृत मध्य विद्यालय अररिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाय प्रकाश नगर, कन्या मध्य विद्यालय खरैया बस्ती, एमजीएस हाइस्कूल अररिया आरएस, मध्य विद्यालय रजोखर, मध्य विद्यालय हड़ियाबारा को परीक्षा कंद्र बनाया गया है।
मौलवी परीक्षा : मौलवी परीक्षा के लिए जिले में आजाद एकेडमी अररिया, अलशम्स मिल्लिया इंटर कॉलेज अररिया, प्लस टू बालिका उवि अररिया, आदर्श मध्य विद्यालय अररिया, आदर्श मध्य विद्यालय अररिया आरएस, बीडीएस उवि फारबिसगंज, थाना मध्य विद्यालय फारबिसगंज, बीडीबीकेएस कॉलेज फारबिसगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
कोट - मौलवी व फोकानिया परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी केंद्रों की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। कहीं से अनियमितता की शिकायत मिलने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राज कुमार, डीईओ अररिया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार