वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए लगाया गया विशेष कैंप



संसू सिकटी(अररिया): मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सिकटी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर योग्य आवेदकों से 1 जनवरी 2021 के अहर्टा तिथि के आधार पर जिनकी उम्र 18 साल हो,मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रविवार को सिकटी बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने सिकटी प्रखंड अवस्थित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित बीएलओ को अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया। विशेष कैंप के निरीक्षण में ठाकुर ने सभी बीएलओ को अन्य आवश्यक संसाधन का उपयोग कर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए सभी मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने के लिए योग्य आवेदकों का नाम जोड़ने को कहा।बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची में नये वोटरों को जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। जो भी योग्य नागरिक जिनकी उम्र 01जनवरी2021 के अनुसार 18 वर्ष हो गयी है या जो छूट गये हैं, वो मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। बूथों पर बीएलओ सभी तरह के प्रपत्र के साथ मौजूद हैं। लोग मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, सुधार करने, स्थानांतरित करने और हटाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बूथ संख्या 133 से 177 का निरीक्षण किया। रविवार को सभी बूथों से लगभग 700 आवेदन प्राप्त हुए।जानकारी देते हुए सिकटी बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।इसके तहत गत 27 दिसंबर को भी विशेष कैंप का आयोजन किया गया था।उन्होंने बताया कि विशेष कैंप में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने व सुधार के लिए आवेदन बीएलओ के पास जमा किया गया हैं।
आज से शुरू होगी मौलवी व फोकानिया परीक्षा, 11878 परीक्षार्थी होंगे शामिल यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार