पर्यावरण व जैव विविधता के प्रति जागरुकता बढ़ायेंगे छात्र

छपरा। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र - छात्राओं को जीवन का कौशल विकास, आत्मविश्वास बढ़ाने, तनाव एवं मनोविकारों को दूर भगाने लिए स्कूल में यूथ व ईको क्लब का गठन किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी रचनात्मक गतिविधि से जुड़ेंगे। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को पत्र भेजा है। जिसमें सारण जिले में यूथ व ईको क्लब गठित कर गतिविधि प्रारंभ करने को कहा गया है। इस मंच से विद्यार्थी अपने अभिभावक, पड़ोस एवं समुदाय को पर्यावरण व जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण गतिविधियों का प्रोजेक्ट बनाने का कार्य करेंगे। स्वच्छता कार्यक्रम चलाना, बच्चों के नाखून, बाल आदि की प्रार्थना सभा में जांच भी ईको क्लब के साथ मिलकर करेंगे। यूथ क्लब की ओर से खेल व शारीरिक गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा। इसमें योग, ड्रामा, वाद-विवाद, संगीत कला, सांस्कृतिक गतिविधियां, रीडिग भाषण, निबंध लेखन, पत्र लेखन, ,पोस्टर बनवाने, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।


यूथ व इको क्लब के चुने जायेंगे अध्यक्ष व सचिव :
विद्यालय में यूथ व ईको क्लब का गठन विद्यालय के प्रधानाध्यापक करेंगे। एचएम ही दोनों क्लब के प्रभारी होंगे। यूथ व ईको क्लब के लिए विद्यालय के एक - एक शिक्षक/ शिक्षिका को नोडल बनाया जाएगा। जो क्लब की गतिविधियों में समन्वय बनायेंगे। प्रत्येक क्लब के सदस्यों की संख्या 20 होगी। जिसमें छात्र - छात्राओं की संख्या 10-10 होगी। दोनों क्लब में सदस्यों का चयन नोडल शिक्षक/शिक्षिका के मार्गदर्शन पर किया जाएगा। प्रत्येक क्लब में एक अध्यक्ष व सचिव का चुनाव प्रधानाध्यापक सह क्लब के प्रभारी द्वारा सर्वसम्मति से किया जाएगा। अध्यक्ष क्लब गतिविधि के नेतृत्व करेंगे। जबकि सचिव द्वारा नोडल शिक्षक से मिलकर आयोजन पर होने वाले व्यय संबंधित बजट तैयार करेंगे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार