महिला पहलवान बबीता फोगाट ने दिया बेटे को जन्म, फोटो पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी

बीते दिन महिला पहलवान बबीता फोगाट को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. द्वारका स्थित मणिपाल अस्पताल में बबिता ने बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा और बबिता दोनों ही स्वस्थ हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालीं बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर पति विवेक सुहाग और बच्चे के साथ का फोटो शेयर कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है. साथ ही बबीता के ससुराल गोपाल नगर में भी खुशी का माहौल है. बच्चे के जन्म के बाद से ही बधाई देने वालों का तांता उनके घर पर लगा हुआ है.

View this post on Instagram A post shared by Babita Phogat (@babitaphogatofficial)

A post shared by Babita Phogat (@babitaphogatofficial)
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बबीता ने लिखा है - 'हमारे बेटे से मिलिए, सपनों में विश्वास करिए, यह पूरे होते हैं. हमारे पूरे हुए हैं, नीले कपड़ो में देखिए.' बता दें दंगल गर्ल के नाम से मशहूर बबीता फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली हैं. एक दिसंबर 2019 को पहलवान बबीता फोगाट की शादी भारत केसरी रह चुके पहलवान विवेक सुहाग के साथ हुई है.
View this post on Instagram A post shared by Babita Phogat (@babitaphogatofficial)

A post shared by Babita Phogat (@babitaphogatofficial)
2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बबीता ने 2020 नवंबर में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने मां बनने की खबर दी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बबीता के पति विवेक सुहाग भी एक पहलवान हैं और दोनों की मुलाकात छह साल पहले हुई थी. दंगल गर्ल बबीता की विवेक सुहाग से पहली मुलाकात सोनीपत स्थित साईं सेंटर में कुश्ती खिलाड़ियों के लिए लगे एक राष्ट्रीय शिविर के दौरान वर्ष 2014 में हुई थी.
View this post on Instagram A post shared by Babita Phogat (@babitaphogatofficial)

A post shared by Babita Phogat (@babitaphogatofficial)
बता दें कि महिला पहलवान बबीता फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. वहीं, विवेक सुहाग भी पहलवान हैं और 2018 में भारत केसरी का खिताब जीत चुके हैं. विवेक और बबीता की शादी अपने आप में अनूठी थी. विवेक अपनी शादी में महज 21 लोगों की बारात लेकर पहुंचे थे. तो वहीं बबीता की फैमिली की तरफ से लगन में सिर्फ एक रूपया दिया गया था. खास बात यह भी थी कि यह शादी बिना दहेज के संपन्न हुई थी. यहां तक की बैंड बाजा व डीजे का भी इंतजाम नहीं था. यह शादी पूरी तरह से प्लास्टिक रहित हुई थी. बबीता की शादी में आठ फेरे हुए थे.

अन्य समाचार