मध्यप्रदेश में 'धाकड़' की शूटिंग कर रही कंगना रनौत के ख़िलाफ़ हुआ विरोध प्रदर्शन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी वक़्त से विवादों में घिरी हुई हैं. हाल ही में कंगना दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर टिप्पणी कर बुरी तरह फंस गईं थीं. अब मध्य प्रदेश में अपनी अगली फ़िल्म 'धाकड़' की शूटिंग करने पहुंची कंगना को काफी विरोध का सामना करना पड़ा है.

हाल ही में कंगना 'धाकड़' की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल पहुंची हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल में कंगना को विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है.
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} Team #Dhaakad meet and greet with honourable chief minister Shri @ChouhanShivraj ji, today we got to know why he is lovingly called Mama ji, most gentle, compassionate and encouraging influence. We are humbled by your graciousness sir ???? pic.twitter.com/OrZBV794xi - Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 9, 2021 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
Team #Dhaakad meet and greet with honourable chief minister Shri @ChouhanShivraj ji, today we got to know why he is lovingly called Mama ji, most gentle, compassionate and encouraging influence. We are humbled by your graciousness sir ???? pic.twitter.com/OrZBV794xi
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल में कंगना की 'धाकड़' की शूट के दौरान एक युवा राजनीतिक ग्रुप प्रोटेस्ट करने लगा. उनकी मांग थी कि कंगना वहां से वापस चली जाएं, हालांकि इसके बावजूद कंगना रनौत ने हार नहीं मानी और अपनी शूट पर ध्यान दे रही हैं. कंगना रनौत को यहां अपने एक्शन सीन शूट करने हैं.
इन सब के बीच कंगना रनौत ने ये भी बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फ़िल्म 'धाकड़' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर सकते हैं. कंगना रनौत ने एएनआई से कहा कि ये तीसरी बार है जब मैं मध्य प्रदेश में शूटिंग कर रही हूं. इससे पहले मैं 'पंगा' और 'मनिकर्णिका' की शूटिंग यहां कर चुकी हूं. मैंने मामाजी से मुलाकात की और उन्होंने हमें काफी प्रेरित किया. मझे लगा कि मैं घर के किसी सदस्य से बात कर रही हूं. इसके बाद कंगना रनौत ने ये भी बताया कि हो सकता है सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में उनकी फ़िल्म 'धाकड़' को टैक्स फ्री कर दें.

अन्य समाचार