जिले में 6413 स्वास्थ्य कर्मी को लगेगा टीका

जमुई। 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को टीके का पहला सगुन लगेगा। टीकाकरण को लेकर जिले में तैयारी पूरी कर ली गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में छह केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिले में वैक्सीनेशन के लिए 6413 स्वास्थ्य कर्मियों का निबंधन हुआ है। इसमें हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं। एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका सहित हेल्थ केयर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के 5630 एवं प्राइवेट हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 783 है। विद्युत आपूर्ति के अलावा बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेनरेटर लगाया गया है। ताकि रेफ्रिजेरेटर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति जारी रह सके।


----------
अपर मुख्य चिकित्सा कार्यालय में होगा वैक्सीन का भंडारण
राज्य मुख्यालय से टीका उपलब्ध कराने के बाद उसका भंडारण जिला मुख्यालय स्थित अपर मुख्य चिकित्सा कार्यालय में किया जाएगा। इसके लिए शीत श्रृंखला रुम बनाया है। जहां आइएलआर अधिष्ठापित किया गया है।
--------
प्रखंड मुख्यालय में स्थापित की गई शीत श्रृंखला
प्रखंड मुख्यालयों में शीत श्रृंखला के तहत अतिरिक्त डीप फिजर व आइएलआर अधिष्ठापित किया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरही, सिमुलतला, बुढ़ीखार, झाझा, माधोपुर, चकाई, बटिया, महेश्वरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र गुगुलडीह में अतिरिक्त शीत श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है।
---------
टीकाकरण संस्थान, निबंधित लाभार्थी की संख्या
संस्थान का नाम - संस्थान का प्रकार --निबंधित लाभार्थी की संख्या
जिला अस्पताल-----सरकारी -100 सामुदायिक स्वा केंद्र सिकंदरा----सरकारी--------100 एएनएम स्कूल, लक्ष्मीपुर----सरकारी--------100 रेफरल अस्पताल, चकाई---सरकारी--------100 सामुदायिक स्वा केंद्र गिद्धौर--सरकारी--------100 डॉ. अंजनी सिन्हा, क्लीनिक, जमुई--प्राइवेट--------100
--------
कोट
किसी अफवाह में न पड़ें। कोरोना का टीका सुरक्षित है। कोरोना को हराने के लिए टीका ही कारगर शस्त्र है। टीकाकरण को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
डॉ. विज्येंद्र सत्यार्थी, सीएस, जमुई
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार