30 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों की कराएं स्क्रीनिग

गैर संचारी रोगियों को चिह्नित करने को ले स्क्रीनिग करने के लक्ष्य को पूरा करने को ले स्वास्थ्य विभाग की हुई बैठक

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। इसमें गैर संचारी रोगियों को चिह्नित करने को लेकर पोपुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिग कार्यक्रम के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। गैर संचारी रोग विभाग द्वारा गैर संचारी रोगियों को चिह्नित कर समुचित इलाज करने को लेकर माह अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक पोपुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 30 वर्ष से अधिक उम्र के जिले के शत-प्रतिशत लोगों का स्क्रीनिग की जा रही है। जिले में 30 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 89 हजार 279 लोगों की स्क्रीनिग करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें से अबतक लक्ष्य का बमुश्किल 35 फीसद लोगों की ही स्क्रीनिग की जा सकी है। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को 31 मार्च तक 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का स्क्रीनिग करने के लक्ष्य को पूरा कराने का निर्देश दिया है। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. सुरेश शरण ने कहा कि खान-पान में अनियमितता एवं शारीरिक श्रम नहीं करने के कारण जिले के अधिकांश लोग खासकर 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोग मधुमेह एवं रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। इसके अलावा जिले में कैंसर सहित अन्य गैर संचारी रोगियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। इसलिए 30 वर्ष से अधिक उम्र के अधिक से अधिक लोगों का स्क्रीनिग कर गैर संचारी रोगियों को चिह्नित कर समुचित इलाज करने को ले पोपुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बैठक में जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रविशेखर सिंह, जिला लेखा प्रबंधक पंकज मिश्रा सहित सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार