चार प्रखंडों के पंचायत राज पदाधिकारियों से शोकॉज

मधुबनी। जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने जिले के चार प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों से जवाब तलब किया है। जिन प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों से शोकॉज किया गया है, उसमें बाबूबरही, अंधराठाढ़ी, बासोपट्टी एवं लखनौर के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी शामिल हैं। बीते आठ जनवरी को जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना समेत विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा के लिए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उक्त चारों प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अनुपस्थित मिले। जिस कारण उनके प्रखंडों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा नहीं हो सकी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने उक्त चारों प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों से जवाब तलब किया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी न उक्त चारों प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि को अद्यतन रिपोर्ट के साथ बैठक में भाग नहीं लेने एवं आदेश की अवहेलना करने के संबंध में स्पष्टीकरण समर्पित करें। अन्यथा उनके विरुद्ध उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इस बाबत जारी पत्र में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा है कि सात निश्चय योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूर्ण किया जाना है, लेकिन उक्त प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के द्वारा योजनाओं के कार्य में अपेक्षित अभिरुचि नहीं लेने के कारण सात निश्चय एवं अन्य योजना प्रभावित हो रही है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार