खाद्यान्न वितरण में लापरवाही पर तुरंत होगी कार्रवाई : डीएम

किशनगंज। खाद्यान्न वितरण या आपूर्ति में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लाभुकों को सही माप व सही दर पर समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराना अनिवार्य है। किसी भी स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही पर अब सीधे कार्रवाई होगी। मंगलवार को धान खरीद व जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने सख्त निर्देश दिया। पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन के लिए अनुमंडल व प्रखंड वार समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्यान्न आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही की सूचना पर जांच कर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें। शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लें और कार्रवाई से अवगत कराएं। समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा खाद्यान्न वितरण, सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न उठाव, केरोसिन का उठाव व वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकानों के निरीक्षण, राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन, अवैध एलपीजी, आरटीपीएस संबंधित अन्य मामलों पर बिदुवार समीक्षा की गई। इसके बाद धान खरीद की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने 60 हजार टन धान खरीद का लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया। अब तक की धान खरीद की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करना अनिवार्य है। जिला सहकारिता पदाधिकारी को किसानों को जागरुक कर सरकार के द्वारा दिया जा रहा समर्थन मून्य पर धान बेचने को प्रेरित करने और हर हाल में किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। किसान सलाहकार से लेकर तमाम विभागीय कर्मी व पदाधिकारियों को धान खरीद में सहयोग कर लक्ष्य प्राप्त करने कहा गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पैक्स का टैगिग राइस मिल से किया जा चुका है, इसलिए सीएमआर उठाव को प्राथमिकता दें और लापरवाही बरतने वालों पर पर कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडलधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी, जिला सहकारिता पदाधिकारी आनंद कुमार चौधरी समेत आपूर्ति पदाधिकारी व सभी सहायक गोदाम प्रबंधक आदि मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार