एक नजर की पहली फाइल

एक वारंटी गिरफ्तार

करजाईन बाजार, (सुपौल): करजाईन पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सीतापुर निवासी वारंटी जयनारायण पासवान को सोमवार की रात में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
--------------------------------------
मनोनयन पर दी बधाई प्रतापगंज, (सुपौल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 62वें प्रांतीय अधिवेशन में प्रखंड अंतर्गत गोविदपुर पंचायत निवासी जयंत जोशी को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा संयोजक स्टूडेंट फॉर सेवा का दायित्व सौंपा गया है। जयंत जोशी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में वर्ष 2014 से कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। विश्वविद्यालय संयोजक मनोनीत होने पर समाजसेवी सुमित झा, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनी झा, नीरज ठाकुर, रवि ठाकुर, सिटू, सुमन, सूरज मिश्रा, केशव पाठक, आशीष झा, मोनू मिश्रा, आदि लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है।

--------------------------------------
योजनाओं का शुरू हुआ ऑडिट वीरपुर, (सुपौल): बसंतपुर प्रखंड में पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक चलाई गई योजनाओं का ऑडिट प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में प्रारंभ किया गया। बीडीओ देवनानंद कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत एवं वार्ड में जो भी योजना चलाई गई है। इसमें 14वीं और पंचम वित्त के अलावा विशेष रूप से मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नली पक्कीकरण सात निश्चय योजना का जो भी कार्य हुआ है, उन सभी को लेकर वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि आप अपने शिड्यूल अनुसार एक सप्ताह के भीतर यह ऑडिट करवा सकते हैं। इसके लिए पंचायतवार शिड्यूल बना कर सभी को सूचना दे दी गई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार