हार्ट अटैक के बाद रेमो डिसूजा ने की जिम में वापसी

-शेयर किया वर्कआउट वीडियो लिखा- आज ही शुरुआत की है

मुंबई (Mumbai) . बॉलिवुड के मशहूर कोरियॉग्रफर रेमो डिसूजा की हेल्थ में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्होंने वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया (Media) पर शेयर किया है. दिसंबर में हार्ट अटैक आने पर रेमो डिसूजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रेमो डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह दोनों हाथों में डंबल्स लेकर बाइसेप्स की वर्कआउट कर रहे हैं. उनके पास ही खड़ी जिम इंस्ट्रक्टर इंस्ट्रक्शन्स दे रही है. बैकग्राउंड ने एक अंग्रेजी गाना बज रहा है. इसके साथ रेमो डिसूजा ने लिखा है, 'कमबैक हमेशा सेटबैक से ज्यादा स्ट्रॉन्ग होता है. आज ही शुरुआत की है. धीरे धीरे ही सही, पर शुरुआत तो है.
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शूबाइट' ओटीटी पर होगी रिलीज?
बताते चलें कि रेमो डिसूज को पड़े हार्ट अटैक के बारे में सोर्स ने बताया था, रेमो डिसूजा ट्रेडमिल पर थे, इसके बाद फोम बॉल के साथ कुछ एक्सर्साइज करने लगे. उन्होंने अपनी पत्नी लिजेल से भी वर्कआउट करने को कहा. अचानक उनकी छाती के बीच में दर्द होने लगा. पहले उन्हें लगा कि एसिडिटी है. सीढ़ियां चढ़ने के बाद उनको उल्टियां होने लगीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रेमो डिसूजा बॉलिवुड की कई फिल्मों में गानों को कोरियॉग्राफ कर चुके है. इसके अलावा वह कई फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं. रेमो डिसूजा कई रिऐलिटी शो भी जज कर चुके हैं. रेमो डिसूजा को 'तहजीब', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'ये जवानी है दीवानी', 'एबीसीडी 2', 'बाजीराव मस्तानी' और 'कलंक' के लिए अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.
Please share this news

अन्य समाचार