सीमाओं में रहकर काम नहीं करते कॉमेडी स्टार वीर दास

मुंबई (Mumbai) . स्टैंड-अप कॉमेडी स्टार वीर दास का अपने काम करने के अंदाज बहुत अलग है. उनका कहना है ‎कि जब बात कॉमेडी की आती है, तो वह किसी सीमा में रहकर काम करना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि हंसना-हसाना एक व्यक्तिपरक मुद्दा है. वीर ने बताया ‎कि 'मैं सीमा में रहकर काम करना ही नहीं चाहता. मुझे लगता है कि सबकी अपनी अलग-अलग सीमाए हैं और हर एक दर्शक के लिए यह भिन्न है. मेरा काम चुटकलों को बताना है और अब आप तय करेंगे कि व्यक्तिगत तौर पर आपकी अपनी सीमा कहां है.'उन्होंने आगे कहा ‎कि 'हंसना-हसाना एक व्यक्तिपरक विषय है. सबके लिए यह अलग-अलग है, इसलिए मेरा काम एक समान सीमा में खुद को रोके रखे बगैर अपना काम करते जाना है.' बता दें ‎कि वीर दास इस वक्त भारत के सबसे चर्चित स्टैंड-अप कॉमेडियंस में से एक हैं. राजनीति से लेकर जातिवाद व इंसान की आदतों जैसे विषयों पर अपनी कॉमेडी के माध्यम से चुटकी लेने के दौरान वह काफी स्पष्ट तौर पर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं.

Please share this news
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शूबाइट' ओटीटी पर होगी रिलीज?

अन्य समाचार