KGF के सुपरस्टार यश की स्टोरी जिनके पिता आज भी बस चलाते हैं

अगर आप मे हुनर और लगन हैं, तो आप कुछ भी कर सकते हैं ऐसी ही कहानी हैं सुपरस्टार यश की कहानी जिन्हे KGF से पहले कोई पहचानता ही नहीं था । अगर आपको भी मेरी तरह यश पसंद हैं आपको उनकी कहानी पता होनी चाहिए।यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक एक छोटे से गाँव मे हुआ था। इनका असली नाम हैं नवीन कुमार गोड़ा हैं,जिसे बदलकर rocking स्टार यश रख लिया। पढ़ाई के वक्त जब कोई भी इनसे पूछता क्या बनना हैं, तो ये ही कहते एक्टर इतना विश्ववास था अपने ऊपर। सबके कई गोल होते हैं, पर इनका एक ही था इसलिए घरवालों ने साथ नहीं दिया क्यूंकि एक ही गोल का चांस कम होता हैं, इसलिए ये घर छोड़कर बंगलुरु मे अपने दोस्त के घर रहकर यही एक्टिंग करने लगे। शुरुआत मे इनको छोटे मोटे रोले ही मिलते पर आगे चल कर लीड रोल करने लगे।2016 मे इन्होने शादी की आज उनके दो बच्चे हैं। • पिताजी आज भी बस चलाते हैं एक इंटरव्यू मे बाहुबली के डायरेक्टर Rajmorali ने कहां था कि  यस के पिताजी पहले भी बस चलाते थे और आज भी,वे कहते हैं कि यश की कामयाबी के पीछे इस बस का भी हाथ हैं और वे इसे नहीं छोड़ सकते। असली मे उनके पिताजी हीरो हैं।• फिल्मो का सफर यश शुरुआत मे सीरियल मे ही नजर आते थे पर 2004 मे उनको एक फ़िल्म मिली जो फ्लॉप ही गयी ऐसे ही कई फ़िल्म गयी उन्हें 2010 मे आई गूगली फ़िल्म ने ही पहचान दिलवाई फिर गजकेसरी (Ghajkesari )मास्टरपीस (Masterpiece)2015 तक कॉलीवुड मे उनकी अलग ही पहचान बंद चुकी थी।2018 मे आई kgf ने पुरे भारत मे अलग पहचान बनाई।

एक असली सुपरस्टार वो ही होता हैं, जो जरूरतमंद की मदद करें। यश ने अपने नाम से एक फाउंडेशन की स्थापना की जिससे वे जरूरतमंदो की मदद करते हैं। सभी को यश की KGF 2 का इंतजार हैं, अब तो इसका टीज़र भी रिलीज़ हो चुका हैं। 

अन्य समाचार