बीएलटीएफ की बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन रोड मैप तैयार

बिहारशरीफ। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अवधेश कुमार राय की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बीएलटीएफ की बैठक हुई। बताया गया वैक्सीनेशन के लिए रोड मैप तैयार किया गया है, जिसमें दो लोगों को वैक्सीन देने के लिए ट्रेनिग भी दी गई। प्रथम चरण में प्रखंड के 631 सरकारी कर्मियों को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी 631 स्वास्थ्य कर्मियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। जिनके मोबाइल में वैक्सीन का मैसेज आया है उन्हें समय से वैक्सीन कक्ष में पहुंचना है। अगर समय से नहीं पहुंचते हैं तो उस दिन उनलोगों को सबसे पीछे वैक्सीन दिया जाएगा। जिला से ही सभी सूची का संधारण किया गया है। टीका लेने वालों को मास्क लगाना अनिवार्य है। इस मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा व तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक या गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों का वैक्सीन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहला डोज वैक्सीन देने के बाद दूसरा डोज 28वां दिन पड़ेगा।उन्होंने कहा कि इसको लेकर तीन कक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन लेने वालों को प्रतीक्षालय, टीकाकरण कक्ष व अवलोकन कक्ष से गुजरना पड़ेगा। प्रतिदिन एक सौ व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। कहा कि सूची के अनुसार ही क्रमबद्ध तरीके से वैक्सीन दिया जाएगा। वैक्सीन देने के लिए एक व्यक्ति ही वैक्सीन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। तत्पश्चात उसे अवलोकन कक्ष में आधा घंटा देखरेख में रखा जाएगा। कहा कि वैक्सीन देने के बाद 42 दिन बाद वैक्सीन का असर दिखाई देगा। मौके पर प्रमुख निर्मला देवी, सीओ कुमारी आंचल, सीडीपीओ कुमारी आशा सिंह, बीईओ कल्पना मिश्रा बीएओ महेंद्र कुमार, जिला परिषद अनिता देवी , जिला परिषद निरंजन कुमार , भूषण मुखिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार