Whatsapp की और बढ़ेगी मुसीबत, रणबीर कपूर, हुमा कुरैसी से लेकर महिंद्रा तक ने थामा Signal का दामन

वॉट्सऐप की ओर से प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए जाने के बाद से इस कंपनी को लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है. भारत में लाखों लोग इस प्लेटफॉर्म को छोड़कर सिग्नल और टेलीग्राम ऐप पर शिफ्ट हो रहे हैं. आम नागरिकों के अलावा अब भारत के नामी कारोबारी और बॉलीवुड एक्टर्स भी सिग्नल ऐप पर अकाउंट क्रिएट कर रहे हैं.

भारत के नामी कारोबारी आनंद महिन्द्रा, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन वॉट्सऐप को पूरी तरह से डिलीट कर चुके हैं. महिन्द्रा ग्रुप के हेड आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वे सिग्नल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा विजय शेखर ने भी सिग्नल ऐप को इ्स्टॉल करने की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सिग्नल ऐप पर शिफ्ट होने की सलाह दी है.
ये एक्टर्स कर रहे हैं सिग्नल ऐप का इस्तेमाल जहां एक और भारत के बड़े बिजनेसमैन वॉट्सऐप को छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के कुछ जाने माने नाम भी सिग्नल पर मूव कर चुके हैं. बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पुल्कित सम्राट, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अली फजल, श्रेयस तालपड़े, इनाम्मुलहक, विजय राज ने सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा शबाना आजमी, हुमा कुरैशी, अमायरा दस्तूर भी इस ऐप का इस्तेमाल कर रही हैं.
इन कंपनियों ने भी दी सिग्नल ऐप इस्तेमाल करने की सलाह वॉट्सऐप की पॉलिसी के कारण टाटा स्टील और एस्सार जैसी देश की बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से ऑफिस के काम के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. टाटा स्टील ने ई-मेल एडवाइजरी जारी कर वॉट्सऐप पर कोई भी संवेदनशील जानकारी साझा न करने और इस ऐप पर बिजनेस मीटिंग नहीं करने के लिए कहा है.
टाटा स्टील के अलावा एस्सार ग्रुप ने भी अपने कर्मचारियों से कहा है कि वो ऑफिस के काम के लिए Whatsapp का इस्तेमाल न करें. इसके अलावा जिंदल एंड पावर कंपनी ने अपने कर्मचारियों को वाट्सऐप की बजाय सिग्नल या टेलीग्राम यूज करने की सलाह दी है.
एलन मस्क ने दी थी सिग्नल यूज करने की सलाह
बता दें एलन मस्क ने अपने फॉलोअर्स से वाट्सऐप छोड़ कर सिग्नल ऐप यूज करने का आग्रह किया था. मस्क ने एक ट्वीट कर अपने 4.5 करोड़ फॉलोअर्स को सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. इसके अलावा एडवर्ड स्नोडेन ने भी इस ऐप को यूज करने के लिए कहा था.
WhatsApp Vs Signal- सिग्नल पर नहीं मिलेंगे वाट्सऐप के ये फीचर, जानें कितना अलग है ऐप

अन्य समाचार