Beyhadh 2 : जेनिफर विंगेट अगर राज़ी होती तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुपरहिट होता 'बेहद' - पारस मदान

सोनी टीवी का सस्पेंस थ्रिलर शो बेहद 2 लगभग तीन महीने के बाद ऑफ एयर हुआ था. इस बारें में खुलासा करते हुए एक्टर पारस मदान ने अपनी को स्टार और बेहद की प्रमुख एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट पर एक विवादस्पद टिप्पणी की है. पारस ने कहा अगर शो की स्टार जेनिफर विंगेट ने बेहद 2 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने पर अगर आपत्ति नहीं जताई होती तो ये शो काफी अच्छा प्रदर्शन करता.दरअसल लॉकडाउन के बाद सोनी टीवी ने बेहद 2, पटियाला बेब्स और इशारो इशारों में जैसे तीन पॉपुलर ऑफ एयर करवा दिए थे.

पारस मदान का कहना है, “लॉकडाउन के वक़्त मेरे शो को ऑफ एयर करना पड़ा क्योंकि कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न लाए गए और शो में कई मुख्य किरदारों को मारा गया और ये बात लोगों को पसंद नहीं आई. हमें वेब पर बहुत अधिक दर्शक मिल रहे थे, लेकिन टीवी पर नहीं. यदि हम वेब पर होते, तो बेहद वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करता. हालांकि, जेनिफर ने वेब के लिए शूटिंग करने से इनकार कर दिया, इसलिए शो ऑफ एयर करना पड़ा, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि निर्माताओं ने संकट की स्थिति के बावजूद हमें समय पर भुगतान किया."
क्या था पारस मदान का किरदार
दरअसल पारस बेहद 2 में माया ( जेनिफर विंगेट) के करीबी दोस्त यानी राजीव चंद्रा की भूमिका निभा रहे थे. जिनका शो में मर्डर हो जाता है.
बयान में कितनी है सच्चाई
टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर बेहद सीजन 1 काफी ज्यादा सुपरहिट रह चुका है. लेकिन बेहद की प्रमुख एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के अलावा इस शो के सीजन 2 में सब कुछ बदला हुआ था. कहानी से लेकर प्रोडक्शन हाउस तक सीजन 2 पूरी तरह से अलग था. इसलिए शायद ये नई कहानी दर्शकों को अपनी तरफ से आकर्षित करने में असफल रही. ये तो सच है कि जेनिफर विंगेट और आशीष चौधरी दोनों की डिजिटल फॉलोविंग कई ज्यादा है. लेकिन एक टीवी शो जब डिजिटल पर शिफ्ट होता है तब प्रोडक्शन कॉस्ट से लेकर कई और कई सारी चीजों में बदलाव आ जाते है. अगर डिजिटल शो करने में जेनिफर विंगेट को आपत्ति होती तो वो ‘कोड एम’ जैसा वेब शो कभी साइन नहीं करती.

अन्य समाचार