एक नजर की तीसरी फाइल

प्रतापगंज, (सुपौल): सांसद दिलेश्वर कामैत को जदयू संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है। जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के प्रति आभार ज्ञापित कर सांसद को बधाई दी गई है। बधाई देनेवालों में जदयू अतिपिछड़ा के जिलाध्यक्ष किशन मंडल, प्रदेश महासचिव फेक नारायण मंड़ल, उपाध्यक्ष कृष्णदेव मंडल, जनार्दन साह, रामजी मंड़ल, राम किशोर राय, राकेश ठाकुर, रामचंद्र मड़ल, श्रीराम मंडल, मनोहर लाल ठाकुर, राज कमल मुखिया आदि शामिल हैं। (संसू)


-------------
दो आरोपित गिरफ्तार
प्रतापगंज (सुपौल) : पुलिस ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में छापेमारी कर फर्जी तरीके से जमीन विवाद मामले के दो आरोपित को गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती बताया कि करजाईन थाना क्षेत्र के गोसपुर निवासी प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा प्रतापगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड नंबर 08 निवासी मिश्री लाल सरदार सहित उनके चार लड़के मुकेश सरदार, बेचन सरदार, राजेश सरदार और रवि सरदार के खिलाफ 14 नवंबर 20 को मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में मुकेश सरदार और बेचन सरदार को गिरफ्तार किया गया। (संसू)
-----------
बढ़ रही शराबियों की संख्या
सरायगढ़,(सुपौल): नेपाल क्षेत्र से शराब माफिया रात के समय शराब लाकर तटबंध पार करते हैं। फिर उसे निश्चित ठिकानों पर रखकर दूर-दूर तक भेजते हैं। शराब के धंधे से काफी संख्या में लोग जुड़ गए हैं। यही कारण है कि गांव में शराब पीने वाले की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में नेपाल की दिलवाले शराब की खूब आवाजाही हो रही है। खासकर जब से बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुआ तबसे इस धंधे में तेजी आ गई है। (संसू)
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार