ट्रक में ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत

सड़क दुर्घटना मे एक की मौत,एक घायल।

नवयुवक के असामयिक निधन पर गाँव मे शोक और मातम का माहौल
संसू, सिकटी(अररिया):-सिकटी के आमगाछी बारुदह वार्ड संख्या एक के अमन सरदार की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। पूरे गांव मे शोक और मातम का माहौल है। नवयुवक 18 वर्षीय अमन के माता पिता एवं स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि फूलचंद सरदार ने इस दुखद घटना पर शोक प्रकट किया है।
जानकारी अनुसार सिकटी थाना क्षेत्र के आमगाछी ईट भट्ठा के निकट सोमवार को सीमा सड़क पर खड़ी एक ट्रक में बाइक चालक ने ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से अररिया ले जाने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की स्थिति में सुधार है। ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया है। सूचना के आधार पर पहुंची सिकटी पुलिस बाइक को सिकटी थाना पर ले आया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि आमगाछी पंचायत के बारूदह गांव के वार्ड नंबर एक निवासी अमन सरदार(18) गांव के ही एक युवक किशन सरदार को बस पर बैठाने के लिए अपाची मोटरसाइकिल बीआर11डब्ल्यू 9755 पर उफरैल चौक पर छोड़ने के लिए गया था।उसको गाड़ी पकड़ा कर वापस गांव आने के क्रम में उफरैल चौक पर ही रामू सरदार घर जाने के लिए उसी बाइक पर बैठ गया।जब अमन सरदार बाइक लेकर सीमा सड़क के ईंट भट्ठा फकीर टोला के पास पहुंचा तो वहां सड़क पर खड़ी ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी।जोरदार ठोकर लगने से बाइक चालक अमन गंभीर रूप से घायल हो गया तथा बाइक के पीछे बैठा रामू सरदार को भी काफी चोटे आई। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अररिया ले जाने के क्रम में अमन सरदार ने रास्ते में हीं दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के स्वजनों द्वारा भाग रहे ट्रक लेकर भाग रहे ड्राइवर को पकड़ लिया तथा पैसे लेकर छोड़ दिया गया है। थाना में मृतक के पिता ने आवेदन देकर बताया की कुत्ते को बचाने के क्रम में उसका बेटा अमन सरदार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सिकटी थाना के सअनि राम ईश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता राजेश सरदार ने सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि कुत्ते को बचाने के दौरान उसका बेटा बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना से पूरा गांव मे शोक की लहर है।
हत्या मामले में पिता-पुत्र को उम्रकैद की सजा यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार