आवश्यक: दो गुटों में मारपीट मामले में केस दर्ज

दोनों पक्षों के 14- 14 व्यक्ति नामजद।

संसू, रानीगंज(अररिया):दो गुटों में मारपीट मामले में रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों से 14-14 व्यक्तियों को नामजद करते हुए मारपीट सहित आ‌र्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रथम पक्ष के हसनपुर के सुनीता देवी, और दूसरे पक्ष से बरबन्ना निवासी गौरव कुमार के बयान पर रानीगंज थाना में केस दर्ज किया गया है। दोनों ओर से मारपीट करने के आरोप लगाकर 14 -14 नामजद और 40 से 50 अज्ञात लोगों पर केस किया गया। एक पक्ष के हसनपुर के सुनीता देवी ने अपने आवेदन में बताया है कि मेरे पति का रानीगंज के गुदरी बाजार में दुकान है वे सोमवार को दुकान में बैठे थे इसी दौरान मोनू यादव, मनीष यादव, सोनू यादव, आदि दुकान पर आकर 03 लाख रुपया रंगदारी मांगने लगा। इस बात पर उनलोगों से मेरे पति को बताबती होने लगा। इसके बाद मंगलवार को ये सभी और कई लोग मिलकर मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौच करते हुए बुरी नियत से मुझे अ‌र्द्ध नग्न कर दिया और बगल के कई घरों के महिलाओं के साथ मारपीट किया। काफी लोग जुटने पर सभी अवैध हथियार से फायरिग करते हुए भाग गए। वहीं इसी मारपीट को लेकर दूसरे पक्ष से बरबन्ना निवासी गौरव यादव के बयान पर केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस में गौरव यादव ने बताया है कि हम 11 जनवरी को प्रायोगिक परीक्षा देने लालजी उच्च विद्यालय गया था साथ में मेरा दोस्त दीपक पोद्दार भी था। दीपक पोद्दार के साथ अचानक हसनपुर निवासी सुमित कुमार, राजा कुमार, वरुण कुमार, जितेंद्र उर्फ डिम्पू मारपीट करने लगा। इस बीच हम और मेरा दोस्त रिषु मिलकर दीपक को बचाने का कोशिस किया तो सभी मिलकर हमलोगों को मारने लगा। इसके बाद किसी तरह वहां से निकलकर इलाज करवाये। इसके बाद मंगलवार को में अपनी माँ और पिताजी के साथ छरपट्टी गया कि हमलोगों को क्यो मारे हो । इस दौरान छरपट्टी के सुधीर साह मेरी माँ को मारने लगा। विरोध करने पर आसपास के राजा कुमार, सुमित कुमार, साजन कुमार, हैप्पी नायक, पिकू पूर्वे, राजीव सादा, रामकुमार पूर्वे सहित कई लोग मिलकर मारपीट करने लगा। कुछ लोगों के हाथ मे पिस्टल बंदूक भी था। इस दौरान इन सबों ने गोली मारने की धमकी भी दिया। वहीं मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि दोनों ओर से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार