जिले के पांच चिन्हित स्थानों पर आज से लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

-टीकाकरण सत्र स्थलों पर मॉनिटरिग के लिए प्रतिनियुक्त किए गये हेल्थ ऑफिसर व डेवलपमेंट पार्टन संवाद सूत्र अररिया-जिले में आज से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। टीकाकरण के लिए जिले में पांच सत्र स्थलों का चयन किया गया है। सभी जगहों पर वेबकास्टिग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। टीकाकरण से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिग के लिये सत्र स्थलों पर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रथम चरण में टीकाकरण के लिये चिह्नित 9364 लोगों के टीकाकरण के लिये जिले को कोविशील्ड नामक वैक्सीन का 1160 वायल प्राप्त हुआ है। चिह्नित लाभुकों को टीका का दूसरा डोज 28 दिनों के अंदर दोहराया जायेगा। टीका के दोनों डोज में समानता होगी।इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। टीकाकरण के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री लाभुकों को संबोधित करेंगे। इसे लेकर सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर जरूरी इंतजाम किये गये हैं। अररिया व फारबिसगंज में 15 टीकाकरण सत्र का होगा संचालन-


प्रथम चरण में जिले के 9364 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसमें अररिया में सदर अस्पताल व पीएचसी अररिया मिला कर कुल 1486 लोगों को टीकाकृत किया जाना है। इसमें सरकारी व निजी चिकित्सा केंद्रों पर कार्यरत 732 चिकित्सा कर्मी व कुल 754 आईसीडीएस कर्मियों को टीकाकृत किया जाना है। प्रत्येक 100 लोगों को टीका लगाने के लिये एक सत्र का संचालन किया जाना है लिहाजा अररिया में कुल 15 टीकाकरण सत्र का संचालन किया जाना है। इसी तरह टीकाकरण के लिए फारबिसगंज प्रखंड में कुल 629 स्वास्थ्य कर्मी व 840 आईसीडीएस कर्मियों को चिह्नित चिन्हित किया गया है। कुल 1469 लोगों को टीका लगाने के लिये यहां भी 15 सत्र का संचालन किया जाना है। इसी तरह भरगामा प्रखंड में 328 स्वास्थ्य कर्मी व 463 आईसीडीएस कर्मी को टीका लगाया जाना है वही जोकीहाट प्रखंड में 398 स्वास्थ्य कर्मी व 392 आईसीडीएस कर्मी को, कुर्साकांटा में 269 स्वास्थ्य कर्मी व 268 आईसीडीएस कर्मी, नरपतगंज में प्रखंड में 468 स्वास्थ्य कर्मी व 660 आईसीडीएस कर्मी को, पलासी प्रखंड में 354 स्वास्थ्य कर्मी 413 आईसीडीएस कर्मी को, रानीगंज प्रखंड में 485 स्वास्थ्य कर्मी व 662 आईसीडीएस कर्मी को और सिकटी प्रखंड में 237 स्वास्थ्य कर्मी व 266 आईसीडीएस कर्मियों को प्रथम चरण में कोरोना का टीका लगाया जाना है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार