आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

संसू भरगामा (अररिया): शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा के सभागार में वैश्विक महामारी कोरोना का टीकाकरण के प्रति लोगों मे जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आगनवाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुखी राउत ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए वैक्सीन से संबंधित सही जानकारी आम जनों तक पहुचाना एक महत्वपूर्ण कार्य है। लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलने वाली अफवाहों एवं डर को लोगों को इसके प्रति जागरूक करके ही दूर किया जा सकता है। इसलिए टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरुकता फैलानी है कि यह पूरी तरह सुरक्षित है। बैठक में टीकाकरण की सफलता, आने वाली चुनौतियां, उससे निबटने के तरीके आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रभारी ने बताया कि टीकाकरण की तैयारी भरगामा मे पूरी कर ली गई है ।16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो रहा है। जिसमें बताया कि टीकाकरण तीन चरणों में लगेगा। प्रथम चरण स्वास्थ विभाग आंगनबाड़ी और आशाओं का टीकाकरण होगा, द्वितीय चरण में राज्य एवं केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों का टीकाकरण होगा तथा तृतीय चरण में 50 साल से ऊपर लोगों का होगा। उसमें खासकर जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं उनको भी लक्षित किया गया है। वही समाज में लिप्त भ्रांतियों जो टीकाकरण के संबंध में फैली है, उस पर पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार ने कहा अधिक प्रचार प्रसार के साथ समाज के लोगों का विश्वास में लेना बहुत जरूरी बताया गया । मौके पर बीएमसी यूनिसेफ अमिता सिन्हा,पीरामल के उदय कुमार, सेविका लवली कुमारी,संजु कुमारी, पूजा कुमारी,कंचन कुमारी, आशा फेसिलेटर प्रतिभा सिंह के अलावे नीलम कुमारी,सीता देवी,रेणु देवी , उषा रानी मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार