एक नजर की दूसरी फाइल

प्रशिक्षण आयोजित

राघोपुर, (सुपौल): बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुपौल द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ सुभाष कुमार ने किया। आपदा विभाग से आए हुए ट्रेनर विपिन कुमार, चंदन कुमार व मृत्युंजय कुमार के द्वारा राजमिस्त्रियों को कंस्ट्रक्शन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।
----------------------------------
तुलाकांत बने उपाध्यक्ष
करजाईन बाजार, (सुपौल): प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई की ऑनलाइन जूम बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष फैयाज आलम ने की। इस दौरान संगठन को धारदार बनाने के लिए ब्राइट वे बोर्डिंग स्कूल,चांदनी चौक साहेवान के निदेशक तुलाकांत शर्मा को उपाध्यक्ष एवं सीरज कुमार श्रीवास्तव को प्रवक्ता मनोनीत किया गया। इस जूम बैठक में संगठन मजबूती के लिए कार्य योजना का निर्माण किया गया एवं बंद पड़े निजी विद्यालय की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष उपेन्द्र नारायण सहनोगिया, उपाध्यक्ष सूरज कुमार बंटी, तुलाकान्त शर्मा, उमेश कुमार, सीरज नन्द कुमार यादव, जेपी पांडेय, कमाल जावेद आदि ने भाग लिया।
पछिया गा रही ठंड का तराना, कनकनी से नहीं मिल रही राहत यह भी पढ़ें
----------------------------------
खतरा की आशंका बलुआ बाजार, (सुपौल): थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी वार्ड नंबर 03 में बिजली विभाग की उदासीनता के कारण खुले में लटक रहे जर्जर तार से किसी भी पल दुर्घटना होने की संभावना है। ग्रामीण सुरेंद्र राम, राजेंद्र राम, भजन राम, रामविलास राम, विकास कुमार, राजू कुमार, सुनील कुमार, शंभू कुमार, गायत्री देवी इत्यादि का कहना है कि बिजली विभाग ने सभी जगह पहले से लटक रहे नंगे तार की जगह कोटेड तार लगाया है। परंतु इस गांव में अब तक बिजली विभाग ने जर्जर तार नहीं बदला है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार