सदस्यों ने ली ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की शपथ

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंद्र मुखिया टोला सदानंदपुर के प्रांगण में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रमुख तथा सदस्यों को अपने-अपने पद पर ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए शपथ दिलाई गई। अभियान प्रमुख देवचंद्र कुमार ने इस अवसर पर सभी सदस्यों को दायित्व का बोध कराते हुए शपथ पत्र पढ़ा तथा सभी को संकल्पित करवाया। इस दौरान लौकहा उत्तर भाग के प्रमुख संजीव कुमार वर्मा, दक्षिण भाग के जगत नारायण सुतिहार, छिटही हनुमाननगर प्रमुख हरिनारायण रजक, शाहपुर-पृथ्वीपट्टी प्रमुख राम गुलाम साह, झिल्ला-डुमरी पूरब भाग प्रमुख मुरली प्रसाद मेहता, पश्चिमी भाग प्रमुख अनमोल कुमार भारती, पिपराखुर्द पूरब विभाग प्रमुख परमेश्वर मुखिया, पिपराखुर्द पश्चिमी भाग प्रमुख भवी लाल शर्मा, भपटियाही पंचायत प्रमुख शोभानंद अरगरिया, ढ़ोली पंचायत प्रमुख अश्विनी कुमार, बनैनिया पंचायत प्रमुख नवनीत कुमार मिश्र, सरायगढ़ पंचायत प्रमुख धनेश्वर मुखिया, चांदपीपर पंचायत प्रमुख शिव नारायण मुखिया तथा लालगंज के रंजीत कुमार साह, विजय कुमार सिंह, राम प्रसाद मंडल, अशोक कुमार साह, प्रभु कुमार मेहता आदि उपस्थित थे। अभियान प्रखंड प्रमुख ने कहा कि राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के सदस्य इस अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिए संकल्पित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यों को उसका कर्तव्य बोध कराया गया है। अभियान प्रमुख ने कहा कि सुपौल जिले में अधिक से अधिक लोगों का सहयोग राम मंदिर के लिए हो यह सभी सदस्यों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हर गांव और बस्ती में एक-एक टोली बने जो टोली राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने तक सक्रियता से काम करते रहे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार