टीका लेने वाले लाभुकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम फोन से पूछेंगे हालचाल

अररिया: कोरोना का टीका लेने वाले लोगों की खैरियत फोन की पूछा जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि जो भी लोग टीका लिए है। उनका हालचाल फोन कर लें। किसी तरह की परेशानी होने पर उसे देखें। डीएम ने शनिवार की देर शाम पहले दिन टीकाकरण अभियान समाप्त होने के बाद सभी पांचों केंद्रों के बारे में वीडियो कांफ्रेसिग के जरिए जानकारी ली। उन्होंने कोरोना महामारी के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अररिया जिले में कुल 05 सत्र (केंद्र) सदर अस्पताल अररिया, अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा, मोहिनी देवी रूंगटा अस्पताल अररिया आरएस में के बारे में पूरी जानकारी ली। डीएम कोरोना टीकाकरण के सफल संचालन को लेकर जिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से संबंधित एमओआइसी के साथ टीकाकरण के सभी आवश्यक बिदुओं पर गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा भरगामा एवं नरपतगंज एमओआइसी को निर्देश दिया कि आगामी टीकाकरण के दौरान निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। साथ ही साथ सभी संबंधित केंद्र के एमओआइसी एवं संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को बेहतर ढंग से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान को सुरक्षित ढंग से सफल बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा जिन लाभुकों को टीका दिया जा चुका है उनसे या उनके परिजनों से दूरभाष द्वारा उनके हालचाल की जानकारी लेते रहने का निर्देश दिया गया। रविवार एवं अवकाश के दिन को छोड़कर टीकाकरण का अभियान जारी रहेगा। विभागीय निर्देशों का अनुपालन ससमय सुरक्षित ढंग से लाभुकों के हित में करने निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिग में उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, चिकित्सक पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। विदित हो कि शनिवार को पांचों केंद्र पर कुल 253 लोगों को टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद सभी को तीस मिनट तक केंद्र के समीप ही बैठाकर रखा गया।

नरपतगंज - विवादों के बोझ से दबे हैं हल्का कर्मचारी यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार