Brisbane Test, Day 4: टीम इंडिया ने लंच से पहले लगाया विकेट का 'चौका', ऑस्ट्रेलिया को 182 रन की बढ़त

ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) जैसे जैसे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है. इस टेस्ट मैच पर भारत की पकड़ मजबूत होती दिख रही है. चौथे दिन के पहले सेशन के खेल में शुरुआत में तो ऑस्ट्रेलिया हावी दिखी लेकिन बाद में टीम इंडिया ने बाजी मारी. लंच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं. इसी के साथ उसकी कुल बढ़त 182 रन की हो गई है. लंच तक स्टीव स्मिथ 28 रन तो कैमरन ग्रीन 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में तीसरे दिन के स्कोर 2 विकेट पर 21 रन से आगे खेलना शुरू किया था. वॉर्नर और हैरिस की ओपनिंग जोड़ी ने टेस्ट मैच की अहमियत को समझते हुए अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई. देखते ही देखते दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली. फिर 72 रन के फीगर को छूते ही सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की नींव भी डाल दी. टीम इंडिया पर खतरा बढ़ने लगा. ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने अपनी टीम को ब्रेक थ्रू दिलाने का काम किया. उन्होंने हैरिस को ऋषभ पंत के हाथों के कैच आउट कराया. हैरिस 38 रन बनाकर आउट हुए.
वॉर्नर ने बनाए 48 रन
हैरिस जब आउट हुए टीम का स्कोर 89 रन था और अभी स्कोर बोर्ड में 3 रन ही और जुड़े थे कि वाशिंगटन सुंदर ने डेविड वॉर्नर को भी LBW कर दिया. वॉर्नर 2 रन से अपना अर्धशतक चूके और 48 रन बनाकर आउट हुए.
लाबुशेन और वेड बने सिराज के शिकार
वॉर्नर के जाने के बाद स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर थे. इस जोड़ी से कमाल की उम्मीद थी. लेकिन इनके बीच अभी 32 रन की साझेदारी ही हुई थी कि सिराज ने लाबुशेन का विकेट चटका दिया. वो 22 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. 2 गेंदों बाद ही सिराज ने वेड का भी शिकार किया, जो खाता भी नहीं खोल सके.
ब्रिस्बेन में नहीं हए 250+ रन चेज
लंच से पहले के खेल में ऑस्ट्रेलिया की तेजी से स्कोर करने की रणनीति साफ दिखी. ब्रिस्बेन में अभी तक किसी टीम ने 250 प्लस रन चेज नहीं किए हैं. चौथी इनिंग में इस मैदान पर सबसे सफल चेज 236 रन हुए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया ने ही किए हैं.

अन्य समाचार