क्रिकेट | Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया 200 रन की बढ़त के पास, स्मिथ-ग्रीन क्रीज पर टिके

ब्रिसबेन. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohd. Siraaj) ने एक ही ओवर में दो विकेट लिये जिसकी बदौलत चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक आस्ट्रेलिया (Australia)ये । आस्ट्रेलिया के पास अब 182 रन की बढत है और मैच में दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका है । आज 42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149 रन 4 विकेट के नुकसान पर है। स्टीव स्मिथ (28 रन) और कैमरन ग्रीन (4 रन) क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 182 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत (India) के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं। शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25) और मैथ्यू वेड (0) के विकेट गंवाए।

वैसे बारिश की संभावना भी जताई जा रही है लेकिन पहली पारी में भारतीय निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए टिम पेन पारी की घोषणा की हड़बड़ी नहीं करेंगे । भारत के लिये सिराज ने 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन (22 गेंद में 25 रन) और आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड (0) को आउट किया । लाबुशेन ने दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा को और वेड ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमाया । इससे पहले डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने पहले विकेट के लिये 89 रन जोड़े । वॉर्नर ने 75 गेंद में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाये लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें पगबाधा आउट किया । इसके बाद हैरिस 82 गेंद में 38 रन बनाकर शारदुल ठाकुर के बाउंसर का शिकार हुए जिनका कैच पंत ने लपका । हैरिस ने अपनी पारी में आठ चौके जड़े । गाबा पर चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जहीत 1951 में वेस्टइंडीज ने हासिल की है जब उसने 236 रन बनाये थे ।

अन्य समाचार