रोहित शर्मा ने दोहराई स्टीव स्मिथ की गलती, संजय मांजरेकर ने साधा निशाना

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब तक कई कारणों से विवादों में रही है. सिडनी में खेले मुकाबले में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर फैंस ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के गार्ड मार्क मिटाकर बेईमानी करने का आरोप लगाया था. हालांकि ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी ऐसा करते दिखे जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है. भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी इसपर सवाल उठाए हैं.

स्मिथ की तरह क्रीज पर शैडो बैटिंग करने लगे रोहित शर्मा
ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन लंच से कुछ समय पहले रोहित क्रीज पर आए और शैडो बैटिंग करने लगे. ठीक उसी तरह जैसे स्मिथ सिडनी टेस्ट में कर रहे थे, इस बीच रोहित बल्लेबाज के गार्ड मार्क के साथ भी कुछ करते दिखे.उस समय कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने कहा, ‘स्मिथ ने दो किया अगर वह गलत है तो जो रोहित कर रहे हैं वह भी गलत है. स्मिथ ने अच्छा किया कि उन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया.’ रोहित जब यह कर रहे थे स्मिथ क्रीज पर ही मौजू थे. सोशल मीडिया पर रोहित की इस हरकत पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
Rohit doing a Steve Smith #INDvsAUSTest #India #IndiavsAustralia #Australia #AUSvsIND #RohitSharma pic.twitter.com/ZclrUxQJXc
- SportsCafe (@IndiaSportscafe) January 18, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
स्मिथ ने आरोप पर दी थी सफाई
स्मिथ पर जब गार्ड मार्क मिटाने के आरोप लगाए थे तो उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि वह हमेशा ऐसा करते हैं. स्मिथ ने कहा, ‘मैं इस तरह की प्रतिक्रिया से काफी हैरान और निराश हूं. मैं वहां से कुछ चीजों को समझने और अभ्यास के लिए ऐसा कर रहा था. उन्होंने कहा कि मैं अकसर मैचों में ऐसा करता हूं ताकि यह समझ सकूं कि हम कहां गेंदबाजी कर रहे और बल्लेबाज उसका सामना कैसे कर रहे है. मुझे वहां निशान बनाने की आदत है.’
फर्स्ट क्लास में पहली गेंद पर छक्का, 4 टेस्ट में 2 दोहरे शतक, सचिन-द्रविड़ से ज्यादा औसत, लेकिन गुमनामी में खो गया यह सितारा

अन्य समाचार