ICC World Test Championship Points Table: इंग्लैंड ने श्रीलंका को दी 7 विकेट से मात, जानिए प्वाइंट्स टेबल में क्या हैं हालात

Sri Lanka vs England, 1st Test: इंग्लैंड ने श्रीलंका को गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ मेहमान टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। अंतिम मुकाबला इसी मैदान पर 22-26 जनवरी के बीच खेला जाना है।

जो रूट का दोहरा शतक, इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर विशाल बढ़त
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका अपनी पहली पारी में महज 135 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 421 रन बनाकर 286 रन की विशाल लीड ली। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 228 रन की दमदार पारी खेली।
श्रीलंका ने दिया महज 74 रन का टारगेट, इंग्लैंड की आसान जीत
श्रीलंका ने दूसरी पारी में लाहिरू थिरिमाने (111) और एंजेलो मैथ्यूज (71) के दम पर 359 रन बनाकर मेहमान टीम को जीत के लिए महज 74 रन का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड ने खराब शुरुआत के बावजूद 24.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
England win Jonny Bairstow and Dan Lawrence shared an unbeaten 62-run stand to help secure a seven-wicket win in the first Test! #SLvENG Scorecard ➞ https://t.co/uTfWpFoVzO pic.twitter.com/oUvxG7sa7l
इंग्लैंड चौथे, श्रीलंका 7वें स्थान पर मौजूद
इस जीत के साथ इंग्लैंड चौथे पायदान पर अपनी स्थिति मजबूत कर चुका है। टीम ने अब तक 9 मैच जीते हैं, जबकि 4 हारे और 3 ड्रॉ खेले हैं। वहीं सातवें पायदान पर मौजूद श्रीलंका 4 सीरीज में अब तक 1 ही मैच जीत सकी है।
After beating Sri Lanka in the first #SLvENG Test, England gain crucial points in the ICC World Test Championship #WTC21 pic.twitter.com/57e3rpP2s5
ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, भारत-न्यूजीलैंड के बीच महज 0.2 प्रतिशत का अंतर
अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया इस वक्त टॉप पर है। भारतीय टीम अंकतालिका में फिलहाल दूसरे पायदान पर है। उसने अब तक कुल 8 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया (73.8%) भी इतने ही मैच जीत सकी है, लेकिन उसका जीत प्रतिशत भारत (70.2%) से ज्यादा है। रोचक बात ये है कि भारत और न्यूजीलैंड (70.0%) के बीच ये अंतर महज 0.2 प्रतिशत का है।

अन्य समाचार