IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 पर सिमटी, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 328 रन, रचना होगा इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 294 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर मिली लीड के दम पर कंगारू टीम ने टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया है. ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर कोई भी टीम टेस्ट मैच की चौथी पारी में 250 से अधिक रन बनाकर मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए को कारनामा करना पड़ेगा जो आज तक कोई टीम नहीं कर पाई है.

बता दें, ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर ऑल आउट किया, वैसे ही उसने एक इतिहास रच दिया. गाबा के मैदान पर यह तीसरा मौका है जब कोई टीम ऑस्ट्रेलिया को किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ऑल आउट कर पाई हो. इससे पहले वेस्टइंडीज ने साल 1992-93 में किया था और उसके बाद न्यूजीलैंड ने 2008-09 में किया था.

अन्य समाचार