AUS vs IND : रोमांचक हुआ ब्रिस्बेन टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए टीम इंडिया को दिया 328 रनों का लक्ष्य, , यहां देखिए पूरा स्कोर कार्ड

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रने पर सिमट गई है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया है। दरअसल पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिली हुई है। भारत की पहली पारी सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के जवाब में भारतीय टीम 336 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिली है।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस हैरिस - 38, डेविड वॉर्नर- 48, मार्नस लाबुशाने- 25, स्टीव स्मिथ- 55, मैथ्यू वेड- 0, कैमरन ग्रीन- 37, टिम पेन- 27, मिशेल स्टार्क- 1, नेथन लायन- 13 और जोश हेजलवुड 9 रन बनाकार आउट हुए। जबकि पैट कमिंस 28 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि शार्दुल ठाकुर के खाते में चार विकेट आया। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने एक खिलाड़ी को आउट किया।
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}
Innings Break!Australia all out for 294 in the second innings. A 5-wicket haul for Siraj and a brilliant 4-wkt haul for Shardul Thakur.Live - https://t.co/bSiJ4wEymL #AUSvIND pic.twitter.com/RUtvFTJ8v8

इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम 336 रनों पर सीमट गई थी। भारत की ओर रोहित शर्मा- 44, शुभमन गिल- 7, चेतेश्वर पुजारा- 25, अजिंक्य रहाणे- 37, मयंक अग्रवाल- 38, ऋषभ पंत- 23, वॉशिंगटन सुंदर- 62, शार्दुल ठाकुर- 67, नवदीप सैनी- 5 और मोहम्मद सिराज- 13 रन बनाकर आउट हुए जबकि टी नटराजन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। जबकि नेथन लायन के खाते में एक विकेट आया।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में डेविड वॉर्नर- 1, मार्कस हैरिस- 5, मार्नस लाबुशाने- 108, स्टीव स्मिथ- 36, मैथ्यू वेड- 45, कैमरन ग्रीन- 47, टिम पेन- 50, पैट कमिंस- 2, नेथन लायन- 24, जोश हेजलवुडृ- 11 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मिशेल स्टार्क 20 रन बनाकर नबाद रहे। वहीं भारत की ओर से टी नटराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला था।

अन्य समाचार