जब रोहित शर्मा स्मिथ के बैटिंग फुटमार्क पर खड़े होकर उनके बल्‍लेबाजी के तरीके को समझने लगे

ब्रिसबेन, 18 जनवरी (एजेंसी)। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की शैडो बैटिंग करते हुए नजर आए। हिटमैन रोहित ड्रिंक्‍स ब्रेक के दौरान पिच पर पहुंचे और स्मिथ के बैटिंग फुटमार्क पर खड़े होकर उनके बल्‍लेबाजी के तरीके को समझने लगे। रोहित की इस हरकत को स्मिथ भी बड़े गौर से देख रहे थे। इस वाकये को देख फैंस को लगा कि रोहित पूर्व कंगारू कप्तान स्मिथ का मजाक उड़ा रहे हैं। इसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

इससे पहले स्मिथ मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में स्मिथ का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह भारतीय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का बैटिंग गार्ड मिटाते हुए नजर आए थे। मांजरेकर ने रोहित को शैडो बैटिंग को देख कहा, 'अगर स्मिथ सिडनी में गलत थे तो फिर ये भी गलत है। अच्छी बात ये है कि स्मिथ ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।' ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन टी से कुछ समय पहले बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है। बारिश की वजह से जब खेल रूका उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 7 विकेट पर 243 रन बना चुकी चुकी थी। मेजबान टीम की कुल बढ़त अब 276 रन की हो गई है।
#RohitSharma sledging whole Australia by just a single move ??#AUSvsIND pic.twitter.com/2FgaVM0210
- Ankit Yadav ?? (@imankit014) January 18, 2021

अन्य समाचार