BrisbaneTest : टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज बराबरी पर छूटना, दो साल पहले मिली हार से भी बुरा होगा, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज़ ने ऐसा क्यों कहा?

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी और चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को एक बहुत बड़ी बात कह दी। ये बात उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए कही। आस्ट्रेलियाई दिग्गज का मानना है कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से कमजोर पड़ी भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज बराबरी पर छूटना दो साल पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम को मिली हार से भी बुरा परिणाम होगा।


उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे में अपना जुझारूपन और जज्बा दिखाया है। चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों, कप्तान विराट कोहली और कुछ स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के बिना खेल रहा है। पोंटिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, मुझे लगता है कि सीरीज का ड्रॉ होना दो साल पहले मिली हार से भी बुरा होगा।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की आखिरी दो मैच में और स्टीव स्मिथ की वापसी हुई जबकि पिछली बार वे टीम में नहीं थे। पोंटिंग ने कहा कि सीरीज में बराबरी न केवल हार जैसी होगी, बल्कि यह पिछली सीरीज से भी बुरा परिणाम होगा।

अन्य समाचार