ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। इस पारी के दौरान उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। सबसे तेज 7500 टेस्ट रन बनाने के मामले में स्मिथ ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।

भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में स्मिथ ने 55 रन की अहम पारी खेली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया कि तरफ से वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब हो पाया।
स्मिथ निकले सचिन और सहवाग से आगे
सोमवार 18 जनवरी को टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने अपने 7500 रन पूरे किए। महज 139 पारियों में इस मुकाम को हासिल करते हुए वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। 7500 टेस्ट रन को सबसे तेज 144 पारियों में हासिल करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था। ब्रिसबेन में स्मिथ ने इन दोनों ही दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और न्यूजीलैंड के कुमार संगकारार हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने 147 पारियों में अपने 7500 टेस्ट रन पूरे किए थे।
पांचवें दिन ब्रिसबेन मैच को आएगा फैसला
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 369 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 294 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 336 रन बनाए थे और मेजबान टीम ने 33 रन की बढ़त हासिल की थी। चौथे दिन भारत ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए थे और पांचवें दिन उसके सामने जीत के लिए 324 रन का स्कोर होगा।

अन्य समाचार