रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ के सामने उतारी उनकी नकल! Twitter पर वायरल हुआ ये Video



ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की नकल उतारने की कोशिश की. सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जब स्टीव स्मिथ क्रीज पर थे, तब रोहित ने उनके सामने उनके ही अंदाज में शैडो प्रैक्टिस की थी. मजे की बात ये रही कि उस समय स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे और ओवर खत्म होने के बाद रोहित ने कुछ स्मिथ की तरह ही 'शैडो बैटिंग' शुरू कर दी. अब यह केवल अटकलें होंगी कि क्या रोहित वास्तव में शैडो बैटिंग कर रहे थे, या सिर्फ उन्होंने स्मिथ का मजाक उड़ाने के लिए ऐसा किया.
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} Rohit doing a Steve Smith ????????????#INDvsAUSTest #India #IndiavsAustralia #Australia #AUSvsIND #RohitSharma pic.twitter.com/ZclrUxQJXc- SportsCafe (@IndiaSportscafe) January 18, 2021
Rohit doing a Steve Smith ????????????#INDvsAUSTest #India #IndiavsAustralia #Australia #AUSvsIND #RohitSharma pic.twitter.com/ZclrUxQJXc- SportsCafe (@IndiaSportscafe) January 18, 2021
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को सिडनी टेस्ट के बाद काफी आलोचना झेलनी पड़ी. तीसरे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के गार्ड के निशान को घिसकर मिटाने के आरोपों का उन्हें सामना करना पड़ा. स्मिथ ने जो भी किया उसमें कुछ भी गलत नहीं था, लेकिन खेल के पूर्व दिग्गजों द्वारा उनकी ईमानदारी और खेल कौशल पर सवाल उठाए गए थे. स्मिथ का वीडियो सामने आने के बाद इस बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की आलोचना का सामना करना पड़ा था.
दूसरी ओर, उनकी टीम ने घटना के बाद उनका बचाव किया. स्मिथ इससे पहले 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल रहे थे. इसके बाद स्मिथ और तत्कालीन उपकप्तान डेविड वॉर्नर को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से 12 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था. स्मिथ की जगह पेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई थी.

अन्य समाचार