सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के साथ की गई सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत

जमुई। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सड़क हादसे पर नियंत्रण को लेकर परिवहन विभाग द्वारा हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्देश दिया है।

जारी निर्देश के तहत जिले में हर सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ लोगों को यातायात नियमों से प्रति जागरूक करने का अभियान सोमवार को शुरू हो गया है। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सड़क सुरक्षा माह के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों द्वारा सड़क सुरक्षा माह के सफल क्रियान्वयन को लेकर विशेष योजना तैयार की गई। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अधिकाधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर पूरे एक महीने तक जिले के परिवहन पदाधिकारी को अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करने एवं विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। हर साल की तरह इस साल भी परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा स्लोगन के साथ जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज ने बताया कि परिवहन विभाग के निर्देशन में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की विधिवत शुरुआत की गई है। अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना तैयार की जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत विशेष रुप से जागरूकता अभियान एवं जांच अभियान चलाया जाएगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार