एक नजर की पहली फाइल

धनसंग्रह महाअभियान का शुभारंभ

करजाईन बाजार,(सुपौल): श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण निधिसमर्पण महाअभियान के तहत बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर एवं भगवानपुर पंचायत में धनसंग्रह अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान रतनपुर में वयोवृद्ध समाजसेवी रामलखन मेहता और भगवानपुर में चंद्रनारायण मेहता को पहला जिल्द काटकर अभियान शुरू किया गया। अभियान में प्रखंड अभियान प्रमुख आशीष कुमार देव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबन मेहता, रतनपुर पंचायत अभियान प्रमुख संजीव रंजन झा, कुंदन कुमार भारती, उदय पासवान सहित अन्य रामभक्त शामिल थे।
दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने का करें प्रयास यह भी पढ़ें
-------------------------------------------
स्कॉर्पियो की ठोकर लगने से मासूम जख्मी
किशनपुर, (सुपौल): बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के समीप एनएच 327 ए पर एक स्कार्पियो की ठोकर लगने से सड़क पार कर रहे एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी लाया गया जहां पीएचसी में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया। जख्मी बालक करहैया पंचायत के वार्ड नंबर 07 के केटापट्टी निवासी विद्यानंद यादव का पुत्र दिलखुश कुमार है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी अभी नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
------------------------------------------
अग्नि पीड़ित परिवार को दी गई मदद बलुआ बाजार, (सुपौल): छातापुर प्रखंड क्षेत्र के कालिकापुर वार्ड नंबर 9 में रविवार को हुई अग्निकांड में पीड़ित परिवारों को जाप नेता संजीव मिश्रा ने कंबल एवं नगद राशि देकर मदद की। ज्ञात हो कि पिछले रविवार हुई अग्निकांड में कालिकापुर वार्ड नंबर 9 निवासी रामचंद्र उरांव एवं पुनाय उरांव का आग लगने से घर में रखें सभी जरूरी सामान के साथ 3 मवेशी की जलकर मौत हो गई थी। मौके पर वार्ड सदस्य शिवकांत मुखिया, दिनेश सरदार, मोहन लाल उरांव, शंकर उरांव, मनीष गुप्ता, इमरान खान, फिरोज आलम इत्यादि मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार