21 साल के शुभमन गिल ने खेली दमदार पारी, तो सहवाग की इस मीम ने उड़ाए ऑस्ट्रेलिया के होश

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने गाबा टेस्ट के पांचवें दिन बेहतरीन पारी खेलकर क्रिकेट के प्रचंड पंडितों को प्रभावित किया है। हालांकि, इस दौरान वह अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट शतक लगाने से मात्र 9 रनों से चूक गए, लेकिन इस दौरे पर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर दी।

मेजबान टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट के आखिरी दिन गिल ने 91 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि वह भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा सही समय पर बने हैं। 21 साल के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मुकाबलों की 6 पारियों में 259 रन बनाए हैं।
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि उन्होंने इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। दुनिया भर के क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में गिल की जबरदस्त बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही मस्तीभरे अंदाज में शुभमन गिल की तारीफ करते हुए लिखा, ''ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन वो कह रहे होंगे गिल है कि मानता नहीं।''
सहवाग के अलावा इन दिग्गज खिलाड़ियों ने भी जमकर सरहाना की-
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} Australia gave it everything in the session, but they must be saying " Gill hai ki Maanta Nahi".Great start to the day for India, two more of such sessions and we retain the Border Gavaskar Trophy for the 3rd time in succession. #INDvsAUS pic.twitter.com/tqMgw269sC - Virender Sehwag (@virendersehwag) January 19, 2021
Australia gave it everything in the session, but they must be saying " Gill hai ki Maanta Nahi".Great start to the day for India, two more of such sessions and we retain the Border Gavaskar Trophy for the 3rd time in succession. #INDvsAUS pic.twitter.com/tqMgw269sC
Gill is the future...that's for sure. But now, it's up to the selectors/team management to make him the present of Indian cricket too. In all formats. He's THAT good. #AusvInd - Aakash Chopra (@cricketaakash) January 19, 2021
Gill is the future...that's for sure. But now, it's up to the selectors/team management to make him the present of Indian cricket too. In all formats. He's THAT good. #AusvInd
Unlucky but this boy Shubman has shown that he is the one for the future, well played young man- Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 19, 2021
Unlucky but this boy Shubman has shown that he is the one for the future, well played young man
What an innings, #ShubhmanGill ! Young man you have truly arrived today. Class is so evident. #Shubmangill #AUSvIND #AUSvINDtest - R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) January 19, 2021
What an innings, #ShubhmanGill ! Young man you have truly arrived today. Class is so evident. #Shubmangill #AUSvIND #AUSvINDtest
Here is a list of cricket fans who thought that shubman Gill wouldn't succeed at the test level !! What an outstanding talent !! #BorderGavaskarTrophy #GabbaTest #INDvsAUSTest #classact pic.twitter.com/Z3QhpY0Y4G - Rohan Gavaskar (@rohangava9) January 19, 2021
Here is a list of cricket fans who thought that shubman Gill wouldn't succeed at the test level !! What an outstanding talent !! #BorderGavaskarTrophy #GabbaTest #INDvsAUSTest #classact pic.twitter.com/Z3QhpY0Y4G
Shubman Gill is a serious player!!!!!- Sam Billings (@sambillings) January 19, 2021
Shubman Gill is a serious player!!!!!
Shubman Gill is a joy to watch- Shai Hope (@shaidhope) January 19, 2021
Shubman Gill is a joy to watch
पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने के आखिर में खेली जाने वाली दो मुकाबलों की टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम 14 साल बाद उनकी सरज़मीं पर उतर चुकी है. पाकिस्तान पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट से जुड़े सपोर्ट स्टॉफ ने वहां के सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया, जिसे लेकर मेहमान टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक खुश और संतुष्ट नज़र आए. उन्होंने कहा कि वे अब केवल क्रिकेट को लेकर चिंतित हैं.
डी कॉक ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यहां आने से पहले सुरक्षा का बड़ा मसला था, लेकिन यहां पहुंचने के बाद सुरक्षा बंदोबस्त देखकर खिलाड़ी अधिक सहज महसूस करने लगे हैं. हम वास्तव में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अब केवल क्रिकेट को लेकर चिंता कर रहे हैं."
बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से कराची में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 04 फरवरी से रावलपिंडी में होगा. इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी टीम को वहां पहुंचकर 14 दिनों की क्वारंटाइन की अनिवार्य प्रक्रिया से गुज़ारना होगा. यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. इसके बाद लाहौर में तीन मैचों टी-20 सीरीज भी खेली जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम इस प्रकार है :
क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एंगीडी, रैसी वैन डर डूसेन, एनरिच नोर्खिया, वियन मुल्डर, ब्योरेन हेंड्रिक्स, काइल वेरिन, सेरेल इरवे, कीगन पीटरसन, लूथो सिपामला, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डेरिन डुपाविलन और मार्को जॉनसन.
भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के पांचवें दिन 91 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि, वे अपना शतक पूरा करने से 9 रनों से चूक गए, लेकिन गिल ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने भारत की तरफ से आखिरी दिन पचासा जड़कर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. गिल चौथी पारी में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, गिल ने 21 साल, 133 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है, जबकि गावस्कर ने 21 साल, 243 दिन की उम्र में ऐसा किया था.
टीम इंडिया के लिटिल मास्टर गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए अपने पदार्पण टेस्ट की चौथी पारी में 67* रन की नाबाद पारी खेली थी.
वहीं, बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे कर लिए. साथ ही वे टेस्ट में सबसे तेज एक हज़ार रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 16 टेस्ट मुकाबलों की 27 पारियों में 1000 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं वे टेस्ट में 50 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर भी हैं. पंत ने 11 टेस्ट की 22 पारियों में अपने 50 शिकार पूरे किए थे.
टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. भुवनेश्वर ने कहा कि वे अब बिलकुल फिट हैं और अंग्रेजों के खिलाफ लाल गेंद वाली घरेलू सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
उन्होंने कहा, "मैं इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. चोट से उबरने के बाद मैं अब पूरी तरह फिट हूं. नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलुरु में मेरी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया काफी अच्छे से हुई और मैच फिटनेस साबित करने के लिए मैं अब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा हूं."
बता दें कि दिग्गज पेसर भुवनेश्वर कुमार के चोट के चलते 6 हफ़्तों तक के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहने की खबर सामने आई थी. कयास लगाए जा रहे थे कि भुवी आईपीएल 2021 तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकेंगे, लेकिन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उनकी अचानक हुई वापसी ने क्रिकेट के जानकारों को कुछ समय के लिए हैरान कर दिया था.
भारतीय तेज गेंदबाज को दो अक्टूबर को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान जांघ में चोट लगी थी और वे केवल एक ही गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद फिर वे वापसी नहीं कर पाए थे.
जानकारी हो कि इंग्लैंड और भारत के बीच अगले महीने चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. उसके बाद पांच टी20 मुकाबले और तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे.
ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां भारत को जीतने के लिए लगभग 40 ओवर में 145 रन की दरकार है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को विजय प्राप्त करने के लिए मेहमान टीम के 7 विकेट चटकाने होंगे.
पांचवें दिन चायकाल तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन था. धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (43*) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (10*) क्रीज़ पर डटे थे. इससे पहले स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (91) ने शानदार पारी खेलकर भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया.
इस बीच बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे कर लिए. साथ ही वे टेस्ट में सबसे तेज एक हज़ार रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 16 टेस्ट मुकाबलों की 27 पारियों में 1000 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं वे टेस्ट में 50 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर भी हैं. पंत ने 11 टेस्ट की 22 पारियों में अपने 50 शिकार पूरे किए थे. गौरतलब है कि गाबा टेस्ट के चौथे दिन पंत का विकेट के पीछे 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाना गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में, जहां एक तरफ कमेंटेटर्स की कमेंट्री की आवाज सुनाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय विकेटकीपर गाना गा रहे हैं.

अन्य समाचार