India vs Australia 4th Test: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से दी मात

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के चौथे मैच को भारत ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने यह मैच ऑस्ट्रेलिया के 328 रन के लक्ष्य को हांसिल करते हुए जीता है। भारत ने यह मैच 3 विकेट रहते हुए जीत लिया है। भारत ने इसी के साथ इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। बता दें इस मैच में शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी पकड़ बनाई हुई थी। बाद में भारत ने अच्छा खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया है।

गुजरात: सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने PM मोदी, गृह मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात इस मैच में भारत की तरह दूसरी पारी में दिया था 328 का लक्ष्य इससे पहले दूसरी पारी के 71 वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया था। भारत की तरफ से मैदान में इस समय चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत खेल रहे थे। इससे पहले टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और आजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के विकेट खो दिए थे। बता दें वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में भारत ने केवल 294 रनों पर आउट कर दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया को अब 328 रनों का लक्ष्य मिला था ।

अन्य समाचार