भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धोया तो पाकिस्तान में भी मची हलचल, लोग बोले- उनसे सीखो लड़ना और हार न मानना

भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से धो दिया. ब्रिस्बेन में तीन विकेट से जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया (Team India) ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली. अपने दो युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की गाबा के मैदान में 32 सालों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी. भारत ने यह जीत तब दर्ज की जबकि उसके कई शीर्ष खिलाड़ी चोटिल होने या अन्य कारणों से टीम में नहीं थे. कप्तान विराट कोहली, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और केएल राहुल जैसे नाम इस सीरीज में नहीं खेल पाए. वहीं रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह भी पूरी सीरीज नहीं खेल सके. लेकिन भारत के युवा सितारों ने इनकी कमी महसूस नहीं होने दी.

भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार श्रृंखला में 2-1 से हराकर बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. भारत की ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज पर पाकिस्तान में भी लोगों ने खुशी जाहिर की. कई खेल पत्रकारों, एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स ने भारत की जीत को सराहा. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया को बधाई दी. खेल पत्रकार साज सदीक ने लिखा कि 36 पर ऑल आउट होने, बिना विराट कोहली और सीनियर खिलाड़ियों के और गाबा के मैदान में भारत की जीत असाधारण है.
डॉन न्यूज के खेल पत्रकार अब्दुल गफार ने लिखा कि 36 रन पर सिमटने के झटके और बिना विराट कोहली के सीरीज जीतना स्पेशल है. ऑस्ट्रेलिया के पास टॉप क्लास गेंदबाजी थी लेकिन भारत ने हार नहीं मानी.
After shocker of 36 all out, In absence of World Class Virat Kohli this series win against Top class bowling attack of Australia surely a special One.
Crack on Australian Cricket, encouragement for other teams they are beatable.
Huge Credit to Rahane too#AUSvsIND #INDvAUS
- Abdul Ghaffar (@GhaffarDawnNews) January 19, 2021
Rahane captaincy proved to be the game changer.
After horror 36 not only he able to lift team but most importantly with plans too
Rahane captaincy and field setting to out Smith, Labuschange and others in 2nd test set the tone of this REMARKABLE Series win #AUSvsIND #INDvAUS
- Abdul Ghaffar (@GhaffarDawnNews) January 19, 2021
गिल और पंत की भी तारीफ
क्रिकेट एक्सपर्ट नौमान नियाज़ ने भी भारतीय टीम की जीत को सराहा. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की घर में बेइज्जती हो गई. गिल और पंत भविष्य के स्टार हैं. भारत से लड़ने और कभी हार न मानने की बात सीखनी चाहिए.
A monumental win for India. This Indian performance has to be gauged with the 1975-76 battering of W. Indies. Aust are left bruised. Epic. Gill & Pant are future stars. The will to compete & never say die, one needs to learn. Vision, merit, self belief, & infrastructure, the key
- Dr. Nauman Niaz (@DrNaumanNiaz) January 19, 2021
पुजारा को भी मिली वाहवाही
इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के जनरल मैनेजर और एक्सपर्ट रेहान उल हक ने तो भारत की जीत के बाद कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है. उसने बहुत ही सेंसिबल खेल खेला है. उन्होंने पूरी बुद्धिमत्ता के जरिए ऑस्ट्रेलिया को हराया. रेहान उल हक ने चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की भी तारीफ की और कहा कि अगर ये दोनों पाकिस्तान में होते तो अब तक इन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता. लेकिन भारत ने इन पर भरोसा दिखाया.
This has to be India's greatest ever away series. Considering their injuries, against peak Cummins, after being bowled out for 36. #INDvAUS
- Rehan Ulhaq (@Rehan_ulhaq) January 19, 2021
If Pujara & Pant were Pakistani, they would have been dropped after so much media pressure. One would be "too defensive", the other "a T20 player". Pujara & Pant are the best case studies of using your own individualistic method to succeed.
- Rehan Ulhaq (@Rehan_ulhaq) January 19, 2021
स्पोर्ट्स एंकर अहमर नजीब ने कहा कि भारत अभी दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम है. पाकिस्तानी पत्रकारों और एक्सपर्ट के कुछ और ट्वीट देखिए-
India is the best test side in the world at the moment .#AUSvIND
- Ahmer Najeeb (@AhmerNajeeb) January 19, 2021
36 all out No Virat Kohli Missing many senior players Last Test at the Gabba where Australia had lost since 1988 Win the series 2-1
Incredible comeback by India#AUSvIND #Cricket
- Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) January 19, 2021
A team bowled out for 36 and having lost so many key players end up creating history at Brisbane today…wow…Test cricket at its best. Cricket is not about making excuses…
- Waheed Khan (@waheedkhan) January 19, 2021
What a fight back by Indian cricket team in the series, they’ve played quality cricket. From 36-all out in first test to 2-1 up. Commendable.
- Faizan Lakhani (@faizanlakhani) January 19, 2021
ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में भी वह अब नंबर दो पर है. उसने ऑस्ट्रेलिया को नंबर 3 पर धकेल दिया है.
Ind vs Aus: धोनी-कोहली जो रिकॉर्ड बनाने को तरस गए, उसे ऋषभ पंत ने महज 4 पारी और 9 दिन में बना दिया

अन्य समाचार