AUS vs IND: गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अकरम, अफरीदी और अख्तर भी टीम इंडिया के कायल हुए, जमकर की तारीफ

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की जमकर तारीफ हो रही है। क्रिकेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांध रही हैं और इस मामले में पाकिस्तान के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ने जमकर टीम इंडिया की तारीफ की है। भारत ने मंगलवार को द गाबा में श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली
वसीम अकरम ने ट्विटर पर लिखा, 'अविश्वसनीय टेस्ट और सीरीज जीत भारत के लिए। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ऐसी बोल्ड, साहसिक और दमदार एशियाई टीम के लिए इससे मुश्किल दौरा नहीं देखा है। कोई विषमता इस टीम को रोक नहीं पाई, स्टार क्रिकेटरों की इंजरी, 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद, बाकियों के लिए प्रेरणादाई। जबर्दस्त भारत।'
अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, 'सीरीज में 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज जीतना, वाह।'
शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, 'अविश्वसनीय प्रदर्शन भारत का। इतनी सारी इंजरी के बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त जीत दर्ज की, भारतीय टीम को बधाई। यह सीरीज लंबे समय तक याद रखी जाएगी।'
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 32 वर्षों से गाबा में नहीं हारी थी। आखिरी बार 1988 में विव रिचर्ड्स के नेतृत्व में वेस्टइंडीज की टीम ने एलेन बॉर्डर के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा में 9 विकेट से शिकस्त दी थी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम ने कई चोटों और मानसिक थकान से भी संघर्ष किया। इसके बाद एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम महज 36 रनों पर सिमट गई। इसके बाद कई क्रिकेट जानकारों ने कहा था कि मेहमान टीम 4-0 से टेस्ट श्रृंखला हार जाएगी। लेकिन हर आलोचक को गलत साबित करते हुए, अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मेलबर्न और ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

अन्य समाचार