आईपीएल 2021 : स्मिथ, मैक्सवेल और फिंच रिलीज, रैना को किया रिटेन

संजू सैमसन बने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, मुंबई ने मलिंगा को छोड़ा नयी दिल्ली : भारत के हाथों शर्मनाक हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बुरा दौर भी शुरू हो गया है। आईपीएल 2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया के 3 धुरंधर खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच को बड़ा झटका लगा है। इन तीनों को ही उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है। स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने करार खत्म होते ही रिलीज करने का फैसला किया तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आरोन फिंच को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दूसरी ओर, यूएई में खेले गए आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप रहे ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब से बाहर होना पड़ा है। उधर, चेन्नई सुपर किंग्स ने अनुभवी सुरेश रैना को रिटेन किया है। सैमसन को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया जबकि स्मिथ का अनुबंध बढाया नहीं गया है। बता दें कि आठों टीमों के लिये उन खिलाड़ियों की सूची देने की समय सीमा बुधवार तक की थी, जिन्हें उन्होंने आईपीएल 14 में बरकरार रखा है या रवाना कर दिया है।चुनौती को लेकर रोमांचित हूं : सैमसननये कप्तान सैमसन ने कहा कि मैं इस चुनौती को लेकर काफी रोमांचित हूं। कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने रॉयल्स की कप्तानी की है और मैने राहुल द्रविड़, शेन वाटसन, अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ से काफी कुछ सीखा है। इससे पहले स्टीव स्मिथ इस टीम के कप्तान थे। संजू सैमसन ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था। संजू सैमसन ने आईपीएल 13 में सैमसन में 14 मैच में 375 रन बनाए थे। रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने एक बयान में कहा कि आईपीएल के विस्तार के साथ कप्तानी पूरे साल का जिम्मा हो गया है और ऐसे में सक्षम भारतीय कप्तान होना जरूरी है।

मुंबई इंडियंसरिटेन : रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, इशान किशन, क्विंटन डी कॉक आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान और अनमोलप्रीत सिंह।रिलीज : लासिथ मलिंगा, नाथन कुल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, शेरफेन रदरफोर्ड, मिचेल मैक्लेनघन, प्रिंस बलवंत सिंह, दिग्विजय देशमुख।
दिल्ली कैपिटल्सरिटेन : शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स।रिलीज : मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, प्रवासी, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, जेसन रॉय।
राजस्थान रॉयल्सरिटेन : संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा।रिलीज : स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण एरॉन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररिटेन : विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसनरिलीज : क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोइन अली, इसरू उडाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल।
कोलकाता नाइट राइडर्सरिटेन : दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी , वरुण चक्रवर्तीरिलीज : एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, टॉम बैंटन।
सनराइजर्स हैदराबादरिटेन : डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रेयस गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, मिशेल मार्श्श, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंहरिलीज : संजय यादव, बी. संदीप, बिली स्टानलेक, फैबियन ऐलन, यार्रा पृथ्वीराज
चेन्नई सुपर किंग्सरिटेन : एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, नारायण जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एंगिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, आर. साई किशोर, सैम करन।रिलीज : केदार जाधव, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, मोनू सिंह, पीयूष चावला, मुरली विजय।
किंग्स इलेवन पंजाबरिटेन : केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह इशान पोरेल।रिलीजः ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, हार्डस विलोजन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, तजिंदर सिंह।

अन्य समाचार