एक नजर की दूसरी फाइल

106 वर्षीय बुजुर्ग का निधन

करजाईन बाजार,(सुपौल): भाजपा राघोपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा के पिता वयोवृद्ध रघुनाथ शर्मा (106 वर्ष) के निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों से जुड़े लोग एवं ग्रामीणों ने गहरा शोक जताया है। उनके निधन पर भाजपा नेता प्रो. बैद्यनाथ भगत, सचिन माधोगड़िया, अनिल भगत, सियाराम भगत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा, रमेश मंडल, प्रदीप जायसवाल, भोली कंठ, शशि प्रसाद सिंह, रमेश प्रसाद यादव, स्थानीय मुखिया पूनम पासवान,इ गोपाल कृष्ण शारदा, प्रवीण कुमार मिश्र, पूर्व पंसस तारानंद यादव, विदेश्वर मरीक, ललन गुरुमैता, राजकुमार गुरुमैता, देवेंद्र प्रसाद शारदा, राजकुमार बैठा, गोपाल पासवान, बिनोद बैठा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय गोईत, उपेंद्र सहनोगिया, महेशानंद देव, शंकर गुरुमैता, सूर्यनारायण मेहता, सुशील मेहता, ओमप्रकाश मेहता आदि ने शोकाकुल स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए मृतात्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की है।

-----------------------------
पीएचसी में दिव्यांगों की हुई जांच किशनपुर, (सुपौल): प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को दिव्यांगजनों की जांच की गई। जांच के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि अब दिव्यांगजनों का ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। जिसके लिए यूनिक डिसेबिलिटी आईडी आवेदन ऑनलाइन किया जाना है। जो भारत के किसी भी क्षेत्र में मान्य होगा। इससे दिव्यांगों को बुनियाद केंद्र के सहायता से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा उचित प्रतिशत दिया जाता है। जिससे संबंधित दिव्यांगजन को समाज के मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। जिसका कार्य प्रभार पीएचसी कर्मी विनोद राम को दिया गया है।
-----------------------------
नककूप खराब रहने से हो रही परेशानी
करजाईन बाजार, (सुपौल): बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में तो कहने के लिए तीन राजकीय नलकूप स्थापित है, लेकिन व्यवस्था की सुस्ती के चलते ये तीनों नलकूप किसानों के लिए शोभा की वस्तु बन चुके हैं। रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में स्थापित दोनों राजकीय नलकूप एवं वार्ड 15 में पलार पर स्थापित नलकूप तकनीकी खराबी के चलते महीनों से बंद पड़ा है। ओल्ड नलकूप का स्टार्टर जहां महीनों से खराब पड़ा है। वहीं फेज इलेवन के नलकूप का मोटर लंबे समय से जला पड़ा है। तीसरे नलकूप का भी यही हाल है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार