मतदान केंद्र स्थानांतरित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा आवेदन

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले के मरौना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हड़री पंचायत के गिदराही, झिगवा, कुंआटोल आदि गांवों के सैकड़ों पैक्स मतदाताओं ने गुरुवार को पैक्स चुनाव में मतदान केंद्र स्थानांतरित कर दिए जाने के विरोध में जिलाधिकारी, निर्मली अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के माध्यम से मतदाताओं ने कहा है कि गिदराही गांव से मतदान केंद्र हटा कर मध्य विद्यालय गनौरा-परसौनी किया गया है जो सरासर गलत है। गिदराही झिगवा आदि गांवों के लोगों को वहां जाने में काफी दूरी होती है। इतनी दूरी पर कुछ पुरुष तो वहां वोट गिराने पहुंच सकते हैं लेकिन महिलाओं को काफी कठिनाई होगी। जबकि महिला मतदाता की संख्या अधिक है। आवेदन में कहा गया है कि आदर्श मध्य विद्यालय में 6 भवन अलग-अलग है जहां मानक के अनुरूप मतदान केंद्र बन सकता है। लोगों ने मतदान केंद्र हड़री पंचायत का पैक्स गोदाम आदर्श मध्य विद्यालय गिदराही में करने की मांग की है। लोगों ने कहा है कि हड़री पंचायत में आदर्श मध्य विद्यालय गिदराही में 30 वर्षो से पैक्स चुनाव का मतदान केंद्र है और पर्याप्त जगह रहते भवन की भी कमी नहीं है तो फिर केंद्र परिवर्तन क्यों। जबकि परिवर्तन वाली जगह पंचायत के अंतिम दक्षिण छोर पर गनौरा पंचयात में पड़ता है। सिर्फ कागज पर हड़री में दिखता है। मतदाताओं ने कहा कि पूर्व एवं निरस्त मतदान केंद्र से निर्धारित मतदान केंद्र की दूरी लगभग 5 से 6 किलोमीटर है जहां बुजुर्ग महिला, पुरुष एवं रोगियों का जाना संभव नहीं है। आवेदन पर पैक्स मतदाता सोतिलाल यादव, जागेश्वर यादव, दिनेश कुमार यादव, प्रोमद कुमार, प्रवीण कुमार प्रभाकर, नागेश्वर प्रसाद यादव, विजेंदर कुमार विमल, शशि रंजन शशि, बबिता देवी, मंजू देवी, अमरीका देवी, ललित कुमार, रामकुमार मेहता, रामसेवक मुखिया, जगरनाथ महतो, राजेन्द्र यादव समेत सैकड़ों मतदाताओं का हस्ताक्षर है।

एक नजर की दूसरी फाइल यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार